CGBSE Chhattisgarh 10th, 12th Results 2025 Direct Link: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) आज, 7 मई 2025 को कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित करने जा रहा है. यह परिणाम दोपहर 3 बजे रायपुर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा जारी किए जाएंगे.
लगभग 5.71 लाख छात्र-छात्राओं, जिन्होंने इस साल मार्च में आयोजित बोर्ड परीक्षाओं में हिस्सा लिया, अब अपने बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. परिणाम आधिकारिक वेबसाइट्स cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर उपलब्ध होंगे. इसके अलावा Aajtak.in पर भी आसानी से बोर्ड रिजल्ट चेक किया जा सकेगा.
छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड रिजल्ट Direct Link यहां मिलेगा
छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड रिजल्ट Direct Link यहां मिलेगा
Aajtak.in पर कैसे चेक कर सकते हैं छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट?
स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट https://aajtak.in/ पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'छत्तीसगढ़ बोर्ड' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब 'छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025', या 'छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: यहां रोल नंबर डालने पर आपका बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 6: रिजल्ट चेक करके उसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.
Chhattisgarh Board 10th, 12th Result 2025 LIVE Updates
परीक्षा और पासिंग क्राइटेरिया
CGBSE 10वीं की परीक्षाएं 3 मार्च से 24 मार्च 2025 तक और 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 28 मार्च 2025 तक आयोजित हुई थीं. पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक और कुल मिलाकर भी 33% अंक प्राप्त करने होंगे. पिछले साल (2024) 10वीं का पास प्रतिशत 75.61% और 12वीं का 80.74% था, जिसमें लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा था. इस बार भी लड़कियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.
12वीं में 97.40% लाकर महक अग्रवाल ने किया था टॉप
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड टॉपर्स की सूची, पास प्रतिशत, और जिला-वार प्रदर्शन के आंकड़े साझा करेगा. पिछले साल 12वीं में महासमुंद की महक अग्रवाल ने 97.40% अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया था. परिणामों के बाद, छात्र उच्च शिक्षा या व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकेंगे. जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं होंगे, वे पुनर्मूल्यांकन या पूरक परीक्षा (जुलाई 2025) के लिए आवेदन कर सकते हैं.
छात्रों में उत्साह और सलाह
रिजल्ट की घोषणा से पहले छात्रों और अभिभावकों में उत्साह के साथ थोड़ा तनाव भी है. बोर्ड ने सलाह दी है कि छात्र स्थिर इंटरनेट कनेक्शन के साथ रिजल्ट चेक करें और प्रोविजनल मार्कशीट को सुरक्षित रखें. मूल मार्कशीट स्कूलों से कुछ दिनों बाद उपलब्ध होगी.