भारत सरकार फेसबुक का उपयोग एजुकेशन को बढ़ावा देने और लड़कियों को सशक्त करने में करेगी. इसके अलावा क्लीन गंगा मुहिम में भी सरकार इसका इस्तेमाल कर रही है.
हाल ही में फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने अपने भारत दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टेलिकॉम मिनिस्टर रविशंकर से मुलाकात की थी. इस मीटिंग में सरकार ने मांग की थी कि फेसबुक पर हिंदी भाषा को प्रमोट किया जाए.
जकरबर्ग ने कहा है कि फेसबुक एक नए एप्प पर काम कर रहा है, जिसकी सर्विस लोकल भाषाओं में होगी. गौरतलब है कि करीब 65 फीसदी लोग फेसबुक का इस्तेमाल अंग्रेजी से अलग अन्य भाषाओं में करते हैं, इन भाषाओं में 10 भारतीय भाषाएं भी शामिल हैं.