सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने स्वतंत्रता सेनानी और देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदान के लिए उनके जन्मदिन पर 'नेशनल एजुकेशन डे' मनाने का फैसला किया है.
नेशनल एजुकेशन डे का विषय 'स्किल अवेयरनेस एंड इम्पावरमेंट' रखा गया है. इस समारोह का मुख्य उद्देश्य स्टूडेंट्स को ऐसे प्रोजेक्ट के बारे में बताना है जिसके बारे में जानकर वे मौजूदा समय में बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसमें सोशल एंड इमोशनल स्किल्स को भी शामिल किया गया है.
एजुकेशन डे के सब-थीम में स्वच्छता, पर्यावरण और जेंडर सेंसिटाइजेशन से जुड़ी चीजों को शामिल किया गया है. इस मौके पर स्कूल सेमिनार, निबंध प्रियोगिता, वर्कशॉप का आयोजन करेंगे.