सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेंकेडरी एजुकेशन (CBSE) छात्रों और अभिभावकों के लिए 2 फरवरी से काउंसलिंग प्रोग्राम करने जा रही है.
यह कार्यक्रम 2 अप्रैल तक चलाया जाएगा. इसके अंतर्गत कई माध्यमों से काउंसलिंग की जाएगी, जिसमें टेलीफोनिक काउंसलिंग, अखबारों में प्रश्न-उत्तर कॉलम निकालकर और सीबीएसई वेबसाइट पर ऑनलाइन काउंसलिंग शामिल है.
इस साल 72 प्रिंसिपल, सीबीएसई की मान्यता प्राप्त सरकारी और निजी स्कूल के प्रशिक्षित काउंसलर और कई मनोवैज्ञानिक टेलीफोनिक काउंसलिंग के जरिए स्टूडेंट्स के सवालों का जवाब देंगे. एग्जाम से जुड़ी उनकी दुविधा और डर को दूर करने की कोशिश की जाएगी.
काउंसलर से बात करने के लिए देश के किसी भी कोने से टोल फ्री नंबर 1800 11 8004 पर फोन किया जा सकता है. CBSE ने विकलांग बच्चों के लिए स्पेशल काउंसलर नियुक्त किए हैं, जो बच्चों को एग्जाम फीवर से दूर रखेंगे. ऑनलाइन काउंसलिंग का पूरा ब्योरा directoracad.cbse@nic.in वेबसाइट पर उपलब्ध है. इसके लिए counseling.cecbse@gmail.com मेल करके भी जानकारी ले सकते हैं.