CBSE JEE MAIN 2018: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 2018 (JEE MAIN 2018) का रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और jeemain.nic.in पर परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं.
इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें कि बोर्ड ने इस बार ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा का आयोजन किया था. ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन 8 अप्रैल को और ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 15-16 अप्रैल को किया था.
JEE MAIN 2018: आंसर-की ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड
ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन 112 शहरों में 1621 परीक्षा केंद्रों पर की गई थी. इस परीक्षा में 646814 पुरुष, 266745 महिला और 3 ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों ने भाग लिया था. परीक्षा भारत के बाहर भी कई शहरों में करवाई गई थी. बोर्ड परीक्षा की आंसर की पहले ही जारी कर चुका है.
पेपर वन में प्राप्त अंक के आधार पर जेईई (JEE) के लिए ऑल इंडिया रैंक जारी होगी. रैंक आने के बाद 2,24,000 अभ्यर्थी जेईई एडवांस की परीक्षा में शामिल होंगे. मेन्स के स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स को एनआईटी (NIT), ट्रिपलआईटी (IIIT) व जीएफटीआई (GFIT) व राज्यों के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला दिया जाएगा. जेईई एडवांस की परीक्षा 20 मई को ऑनलाइन आयोजित की जाएगी, जिसके बाद रिजल्ट 10 जून को जारी किया जाएगा.
JEE Mains: ऑनलाइन पेपर था आसान, देखें- पूरा एनालिसिस
रिजल्ट जारी होने के बाद अगले महीने से एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो जाएंगे. गौरतलब है कि जेईई मेन परीक्षा का आयोजन सीबीएसई की ओर से किया जाता है, जबकि जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन आईआईटी की ओर से किया जाता है और इसके रिजल्ट के आधार पर उम्मीदवारों को कॉलेज में एडमिशन मिलता है.
JEE Main Result 2018: कैसे देखें अपना रिजल्ट
- अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें और अपना रिजल्ट देख लें.