scorecardresearch
 

सीबीएसई: स्कूल प्रमुखों की नियुक्ति की प्रक्रिया बदली

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से मान्यता प्राप्त स्कूलों में स्कूल प्रमुखों के चयन करने वाली समितियों में अब बोर्ड अध्यक्ष की ओर से नामित एक व्यक्ति और राज्य सरकार का प्रतिनिधि भी शामिल होगा.

Advertisement
X
बोर्ड ने स्कूलों को जारी किया सर्कुलर
बोर्ड ने स्कूलों को जारी किया सर्कुलर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से मान्यता प्राप्त स्कूलों में स्कूल प्रमुखों के चयन करने वाली समितियों में अब बोर्ड अध्यक्ष की ओर से नामित एक व्यक्ति और राज्य सरकार का प्रतिनिधि भी शामिल होगा.

इन चयन समितियों में स्कूल प्रबंधन का अनुभव रखने वाला कोई व्यक्ति या शिक्षाविद शामिल होगा जिसे प्रबंधन समिति सीबीएसई के साथ विचार-विमर्श के साथ नामित करेगी. सीबीएसई ने संचालक मंडल की बैठक के बाद सभी स्कूलों को एक सर्कुलर जारी किया है जिसके अनुसार स्कूलों के प्रमुख से जुड़े नियमों में संशोधन किया गया है.

सर्कुलर के अनुसार संचालक मंडल ने कल की बैठक में नियमों में संशोधन को अनुमति दी थी. ऐसा माना जा रहा है कि स्कूलों की व्यवस्था को बेहतर और ट्रांसपैरेंट बनाने के लिए यह बदलाव किया गया है

Advertisement
Advertisement