केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सोमवार को 12वीं इकॉनॉमिक्स के पेपर का आयोजन किया गया. इस परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों के अनुसार इकोनॉमिक्स का पेपर ना ज्यादा आसान था और ना ही ज्यादा मुश्किल था. इस पेपर का डिफिकल्टी लेवल सामान्य बताया जा रहा है. साथ ही पेपर सीबीएसई की ओर से निर्धारित पैटर्न पर आधारित था और सवाल तय पैटर्न के आधार पर ही पूछे गए थे.
बता दें कि इस साल सीबीएसई ने इकोनॉमिक्स के परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया था. इस परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थी इस पेपर से काफी खुश थे. कई छात्रों ने इस परीक्षा को आसान बताया तो कुछ छात्रों ने इसे सामान्य की श्रेणी में रखा. हालांकि बच्चों के रिव्यू से साफ होता है कि परीक्षा का लेवल मुश्किल नहीं था. वहीं छात्रों का कहना है कि मैक्रो सेक्शन माइक्रो सेक्शन से थोड़ा मुश्किल था. वहीं पूरे पेपर के बारे में बात करें तो डिफिकल्टी लेवल आसान था.
10वीं बोर्ड: अगला पेपर गणित का, छात्र इन बातों का रखें खास ध्यान
पाठ्यक्रम से बाहर नहीं
पेपर में सवाल सीबीएसई की ओर से तय पाठ्यक्रम के आधार पर ही पूछे गए थे और एक भी सवाल पाठ्यक्रम से बाहर का नहीं था और तय पैटर्न के आधार पर भी सवाल पूछे गए थे. परीक्षार्थी इस पेपर में औसत 70 अंक हासिल करने की उम्मीद जता रहे हैं. परीक्षार्थियों का कहना है कि पेपर में सिर्फ एक दो सवाल ही थोड़े मुश्किल थे.
ऐसे करें NCERT कॉमन एंट्रेंस एग्जाम 2018 के लिए आवेदन
बता दें कि परीक्षा 10.30 बजे से शुरु हुई थी और 1.30 बजे परीक्षा खत्म हुई.