scorecardresearch
 
Advertisement

CBSE Board 1Oth-12th Result Highlights: CBSE बोर्ड का रिजल्ट आने की तारीख क्या है? डिप्टी सेक्रेटरी ने दिया ये अहम अपडेट

aajtak.in | 13 मई 2025, 10:00 AM IST

CBSE Board Result 2025 Live Updates: सीबीएसई बोर्ड से इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि परिणाम आज जारी हो सकते हैं, लेकिन आजतक की बातचीत में सीबीएसई के डिप्टी सेक्रेटरी नीति शंकर शर्मा ने स्पष्ट किया है कि रिजल्ट आज घोषित नहीं किए जाएंगे. ऐसे में रिजल्ट से जुड़ी हर ताज़ा जानकारी के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें.

CBSE Board Result 10th-12th Live Updates CBSE Board Result 10th-12th Live Updates

CBSE Board Class 10th Result 2025 Date, CBSE Board कक्षा 12 Result 2025 Date Highlights: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)  के स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स कहती है कि आज (12 मई) कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणाम 2025 घोषित कर सकता है. हालांकि बोर्ड ने अभी तक आधिकारिक तौर पर सटीक तिथि और समय की पुष्टि नहीं की है. इस बीच Aajtak.in ने Deputy Secretary नितिन शंकर शर्मा ने रिजल्ट को लेकर अपडेट दिया है.

CBSE रिजल्ट को लेकर डेप्यूटी सेक्रेट्री नीति शंकर शर्मा ने कहा है कि आज नतीजे जारी किए जाने को लेकर अभी कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं है.  अभी बोर्ड की ओर से रिजल्ट अनाउंसमेंट डेट को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है. ऐसे में ये क्लियर नहीं कहा जा सकता है कि नतीजे कब जारी किए जाएंगे. नीति शंकर शर्मा ने कहा है कि रिजल्ट अनाउंसमेंट डेट फाइनल होने के बाद जानकारी दे दी जाएगी.

इन वेबसाइट्स पर मिलेगा CBSE बोर्ड का रिजल्ट:

घोषित होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइटों - cbse.gov.in, cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर अपने परिणाम देख सकेंगे. बोर्ड ने छात्रों को गलत सूचना से बचने और अपडेट के लिए केवल ऑफिशियल वेबसाइट से जानकारी प्राप्त करने की सलाह दी है. सीबीएसई रिजल्ट से जड़ी सही और समय पर हर अपडेट जानने के लिए Aajtak.in की वेबसाइट और इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें.

ऐसे चेक कर सकेंगे मार्कशीट

सीबीएसई रिजल्ट 2025 की मार्कशीट देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी, स्कूल कोड और जन्म तिथि जैसे ज़रूरी क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके लॉग इन करना होगा. सीबीएसई रोल नंबर प्रत्येक छात्र के लिए अद्वितीय पहचानकर्ता के रूप में कार्य करता है. चाहे आप डिजिलॉकर, उमंग या सीबीएसई परिणाम वेबसाइट का उपयोग कर रहे हों, परिणाम एक्सेस के हर चरण में रोल नंबर की आवश्यकता होती है.

SMS के जरिये भी मिलेगा CBSE बोर्ड का रिजल्ट

2025 के लिए सीबीएसई कक्षा 10 और 12 के परिणाम एसएमएस के माध्यम से भी देखे जा सकते हैं. अपना परिणाम प्राप्त करने के लिए, “cbse10 (रोल नंबर)” या “cbse12 (रोल नंबर) (स्कूल नंबर) (सेंटर नंबर)” को 7738299899 पर भेजें. इसके बाद स्टूडेंट को अपना रिजल्ट SMS पर प्राप्त हो जाएगा.

5:51 PM (7 महीने पहले)

How To Check CBSE Result From Digilocker

Posted by :- Pallavi Pathak

Step 1: डिजिलॉकर की वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं या प्ले स्टोर में डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करके ओपन करें. S

Step 2: होम पेज पर साइन अप लिंक पर क्लिक करें.

Step 3: अपना नाम (जो आधार कार्ड पर भी हो), जन्म तिथि, कैटेगरी, वेलिड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार नंबर और 6 अंकों का सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.

Step 4: मांगी गई सभी जरूरी डिटेल्स भरने के बाद यूजरनेम सेट करें.

Step 5: अकाउंट क्रिएट होने के बाद 'CBSE' लिंक पर क्लिक करें. Step 7: यहां, 'CBSE X Result 2025', 'CBSE XII Result 2025' लिंक पर क्लिक करें.

Step 6: अपना रोल नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.

Step 7: इसे चेक और डाउनलोड करके प्रिंआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.

5:16 PM (7 महीने पहले)

आधिकारिक वेबसाइट पर दिखेंगे सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड के परिणाम जारी होने पर सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर देखे जा सकते हैं.

4:19 PM (7 महीने पहले)

इस साल कब हुई थीं CBSE बोर्ड की परीक्षाएं

Posted by :- Pallavi Pathak

CBSE बोर्ड कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी को शुरू हुई और 1 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं. सीबीएसई कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थीं.

4:04 PM (7 महीने पहले)

CBSE Board Result 2025

Posted by :- Pallavi Pathak

सीबीएसई ने अभी तक परिणाम घोषित करने की तारीख और समय जारी नहीं किया है. अनुमान है कि रिजल्ट 15 मई 2025 तक कभी भी घोषित किया जा सकता है.

Advertisement
3:55 PM (7 महीने पहले)

टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं करेगा सीबीएसई बोर्ड

Posted by :- Pallavi Pathak

CBSE बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स के नाम की घोषणा नहीं करेगा।. बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या, पास प्रतिशत और अन्य विवरण शेयर किए जाएंगे.

2:55 PM (7 महीने पहले)

कब आ सकता है सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट 12 से 15 मई के बीच कभी भी आ सकता है. टीक तारीख की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन 2025 के लिए सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणाम अब 12 मई से 15 मई, 2025 के बीच घोषित होने की संभावना है.

2:00 PM (7 महीने पहले)

CBSE Board Result 2023: 87.33% पास, साल 2023 में ऐसा रहा था बोर्ड रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

साल 2023 में सीबीएसई बोर्ड 12वीं क्लास में कुल 87.33 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. इनमें लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में 6% बेहतर रहा था. लड़कियों का पास प्रतिशत 90.68% जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 84.67% रहा था.

1:58 PM (7 महीने पहले)

यहां मिलेगा सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak
  • cbseresults.nic.in
  • cbse.nic.in
  • cbse.gov.in
  • digilocker.gov.in
  • results.gov.in
  • DigiLocker
  • UMANG
1:22 PM (7 महीने पहले)

CBSE Board Result 2025

Posted by :- Pallavi Pathak

सीबीएसई बोर्ड के परिणामों में पिछले कुछ सालों में काफी बदलाव देखने को मिले हैं. 2024 में, कक्षा 10 का पास प्रतिशत 93.60% और कक्षा 12 का पास प्रतिशत 87.98% रहा. वहीं, 2023 में कक्षा 10 का पास प्रतिशत 93.12% और कक्षा 12 का 87.33% था.2022 में रिजल्ट्स अधिक अच्छे थे, कक्षा 10 में पास प्रतिशत 94.40% और कक्षा 12 में 92.71% था. लेकिन 2021 में पास प्रतिशत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया थ.। कक्षा 10 का पास प्रतिशत 99.04% और कक्षा 12 का 99.37% था. यह वृद्धि महामारी से जुड़े मूल्यांकन के तरीके के कारण हुई थी. इसके अलावा, 2020 में कक्षा 10 का पास प्रतिशत 91.46% और कक्षा 12 का 88.78% रहा था.

Advertisement
12:48 PM (7 महीने पहले)

CBSE Board Result 2025: आज जारी नहीं होंगे सीबीएसई बोर्ड के नतीजे

Posted by :- Pallavi Pathak

 कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि परिणाम आज जारी हो सकते हैं, लेकिन आजतक की बातचीत में सीबीएसई के डिप्टी सेक्रेटरी नीति शंकर शर्मा ने स्पष्ट किया है कि रिजल्ट आज घोषित नहीं किए जाएंगे. ऐसे में रिजल्ट से जुड़ी हर ताज़ा जानकारी के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें.

12:36 PM (7 महीने पहले)

CBSE रिजल्ट के लिए इन वेबसाइट्स को सेव करें

Posted by :- Pallavi Pathak
  • cbse.nic.in
  • cbse.gov.in
  • digilocker.gov.in 
  • https://cbseresults.nic.in/
12:19 PM (7 महीने पहले)

सीबीएसई परिणाम देखने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल

Posted by :- Pallavi Pathak

 

1- स्कूल नंबर
2- रोल नंबर
3- एडमिट कार्ड आईडी
4- जन्मतिथि

12:07 PM (7 महीने पहले)

SMS के जरिए ऐसे चेक करें  कक्षा 10 और 12 का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

स्टेप-1: मैसेजिंग ऐप खोलें.
स्टेप-2: टाइप करें: cbse10/ cbse12
स्टेप-3: 7738299899 पर भेजें
स्टेप-4: अपना परिणाम एसएमएस के माध्यम से प्राप्त करें.

11:29 AM (7 महीने पहले)

CBSE Board Result Update: आज नहीं आएगा सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

CBSE रिजल्ट को लेकर डेप्यूटी सेक्रेट्री नीति शंकर शर्मा ने कहा है कि आज नतीजे जारी किए जाने को लेकर अभी कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं है.  अभी बोर्ड की ओर से रिजल्ट अनाउंसमेंट डेट को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है. ऐसे में ये क्लियर नहीं कहा जा सकता है कि नतीजे कब जारी किए जाएंगे. नीति शंकर शर्मा ने कहा है कि रिजल्ट अनाउंसमेंट डेट फाइनल होने के बाद जानकारी दे दी जाएगी.

Advertisement
11:18 AM (7 महीने पहले)

Umang ऐप के माध्यम से कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम देखने का तरीका

Posted by :- Pallavi Pathak

स्टेप-1: 'उमंग' ऐप डाउनलोड करें.
स्टेप-2: ऐप खोलें और शिक्षा अनुभाग पर जाएं और 'सीबीएसई' चुनें.
स्टेप-3: अपना परिणाम डाउनलोड करने के लिए आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें.

10:59 AM (7 महीने पहले)

Steps To Check CBSE Board Result 2025 On Digilocker

Posted by :- Pallavi Pathak

Step 1: डिजिलॉकर की वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं या प्ले स्टोर में डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करके ओपन करें.
Step 2: होम पेज पर साइन अप लिंक पर क्लिक करें.
Step 3: अपना नाम (जो आधार कार्ड पर भी हो), जन्म तिथि, कैटेगरी, वेलिड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार नंबर और 6 अंकों का सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.
Step 4: मांगी गई सभी जरूरी डिटेल्स भरने के बाद यूजरनेम सेट करें.
Step 5: अकाउंट क्रिएट होने के बाद 'CBSE' लिंक पर क्लिक करें.
Step 7: यहां, 'CBSE X Result 2025', 'CBSE XII Result 2025' लिंक पर क्लिक करें.
Step 6: अपना रोल नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
Step 7: इसे चेक और डाउनलोड करके प्रिंआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.

10:58 AM (7 महीने पहले)

CBSE Board Result 2025 On Digilocker

Posted by :- Pallavi Pathak

CBSE बोर्ड हर साल डिजिलॉकर वेबसाइट या ऐप और UMANG ऐप के माध्यम से भी रिजल्ट चेक करने का ऑप्शन देता है. रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स डिजिलॉकर की ऑफिशियल वेबसाइट cbseservices.digilocker.gov.in या ऐप पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

10:54 AM (7 महीने पहले)

Steps To Check CBSE Board Result 2025

Posted by :- Pallavi Pathak

स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, CBSE 10th Result Direct Link' या 'CBSE 12th Result Direct Link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकेंगे.
 

10:54 AM (7 महीने पहले)

CBSE Board Result Websites: इन वेबसाइट्स पर मिलेगा सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

cbse.gov.in
cbseresults.nic.in
results.cbse.gov.in
 

Advertisement
10:53 AM (7 महीने पहले)

CBSE Result 2025: इस हफ्ते नतीजे आने का अनुमान

Posted by :- Pallavi Pathak

आधिकारिक तौर पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कोई घोषणा नहीं की है. नतीजे जारी होने के बाद छात्र और आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर सीबीएसई 10वीं और 12वीं के नतीजे डाउनलोड कर सकेंगे.
 

10:53 AM (7 महीने पहले)

CBSE Board Result Date And Time

Posted by :- Pallavi Pathak

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले 42 लाख से ज्यादा छात्र नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीएसई 10वीं और 12वीं के रिजल्ट इस हफ्ते जारी हो सकते हैं. पिछले साल बोर्ड ने 13 मई को नतीजे जारी किए थे. इस साल भी नतीजे 13 मई तक घोषित होने की उम्मीद है. 
 

Advertisement
Advertisement