हाल में हुई कुछ घटनाओं के कारण लड़कियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने पर बल देते हुए सीबीएसई ने संबद्ध स्कूलों से कक्षा एक से 10वीं तक की छात्राओं को ‘आत्मरक्षा’ का प्रशिक्षण देने के लिए कहा है.
सीबीएसई ने स्कूलों से छात्राओं को एक हफ्ते का आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने के लिए कहा है. निकाय ने यह भी कहा है कि संस्थान छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए शारीरिक शिक्षा के एक पीरियड को नियत करें.
सीबीएसई ने संबद्ध सभी विद्यालयों से एक संवाद में कहा कि उम्मीद की जाती है कि सभी विद्यालय इन निर्देशों का पालन करेंगे. लड़कियों की सुरक्षा को देखते हुए कई स्कूल समय-समय पर यह कदम उठाते हैं.
इनपुट: भाषा