scorecardresearch
 

CBSE Board की 10वीं-12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से, देखें डेटशीट

CBSE Board 2019: जारी हुई 10वीं- 12वीं की डेटशीट. यहां देखें पूरा शेड्यूल

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की आगामी परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस बार CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. CBSE की वेबसाइट  cbse.nic.in. पर परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. बता दें, कक्षा 12वीं की परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 3 अप्रैल तक होगा. कक्षा 10वीं की परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 29 मार्च तक होगा. छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके इसलिए सीबीएसई ने परीक्षा से 7 हफ्ते पहले डेटशीट जारी कर दी गई है.

यहां देखें- कक्षा 10वीं की डेटशीट

यहां देखें- कक्षा 12वीं की डेटशीट

CBSE 12th Date Sheet: जानें- कब से शुरू होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम?

इसी के साथ बोर्ड ने साफ कहा है डेटशीट का पैटर्न इस तरह डिजाइन किया गया है कि परीक्षा की तारीख किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीख से नहीं टकराएंगी. दरअसल पिछले साल कक्षा 12वीं का फिजिक्स के पेपर की तारीख को री-शेड्यूल किया गया क्योंकि इस परीक्षा की तारीख JEE मेन परीक्षा की तारीख से टकरा गई थी.

Advertisement

CBSE ने बदला क्राइटेरिया, पास होने के लिए चाहिए इतने मार्क्स!

बता दें, इससे पहले सीबीएसई नेने 12वीं बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी थी, जिसकी जानकारी बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है. नोटिफिकेशन के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 जनवरी 2019 से शुरू होंगी. जिसके बाद ये परीक्षा 15 फरवरी तक चलेंगी. बता दें, इस साल सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा का आयोजन पहले किया जा रहा है. पिछले साल परीक्षा का आयोजन 5 मार्च से किया गया था.

Advertisement
Advertisement