आईआईएम और अन्य प्रतिष्ठित बी स्कूलों में दाखिले के लिये 16 नवंबर और 22 नवंबर को आयोजित होने वाले कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) में इस बार उम्मीदवारों को सवाल हल करने के लिये 30 मिनट ज्यादा मिलेंगे. हालांकि इस ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में सवालों की संख्या भी बढ़ा दी गयी है.
कैट 2014 के संचालन की जिम्मेदारी इंदौर के भारतीय प्रबंध संस्थान आईआईएम-आई की है. आईआईएम-आई के एक प्रवक्ता ने बताया कि कैट के सवाल हल करने के लिये पहले प्रतिभागियों को 140 मिनट मिलते थे. लेकिन अब इस समय को बढ़ाकर 170 मिनट कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि कैट में क्वांटिटेटिव एबिलिटी एंड डाटा इंटरप्रिटेशन और वर्बल एबिलिटी एंड लॉजिकल रीजनिंग के दो खंडों में अब 50-50 सवाल पूछे जायेंगे. पहले इन खंडों में 30-30 सवाल पूछे जाते थे.
इस बार कैट में एक और अहम बदलाव किया गया है. आईआईएम-आई प्रवक्ता के मुताबिक अब कैट में उम्मीदवार दोनों में से किसी भी खंड के सवालों को अपनी योग्यता और सुविधा के मुताबिक कम या ज्यादा वक्त दे सकेंगे. प्रवेश परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों को यह सहूलियत भी रहेगी कि वे सवाल हल करते वक्त एक खंड से दूसरे खंड में आ और जा सकेंगे.
गुजरे बरसों में कैट में सवालों के दोनों खंड उम्मीदवारों के सामने क्रम से आते थे. दोनों खंडों के हल के लिये अलग-अलग टाइम स्लॉट भी तय थें. आईआईएम-आई प्रवक्ता ने बताया कि कैट 16 नवंबर और 22 नवंबर को देश के 99 शहरों के 354 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. यह प्रवेश परीक्षा इन दो तारीखों को कुल चार सत्रों में आयोजित की जायेगी. इस परीक्षा का परिणाम दिसंबर के तीसरे हफ्ते में घोषित किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि कैट के लिये उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन 6 अगस्त से शुरू होकर 30 सितंबर तक चलेगा. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) इस ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के संचालन का तकनीकी प्रबंध करेगी.