scorecardresearch
 

बिहार बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट आज

बिहार इंटरमीडिएट यानी 12वीं परीक्षा का रिजल्ट आज आने की संभावना है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकेंगे.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

बिहार इंटरमीडिएट यानी 12वीं परीक्षा का रिजल्ट आज आने की संभावना है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकेंगे.

20 मई को 3 PM में साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित हो सकता है. इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का आयोजन 18 फरवरी से 3 मार्च तक किया गया था. आपको बता दें कि इस साल साइंस के एग्जाम में 6, 33, 242 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं. इसमें छात्रों की संख्या 4,72, 756 और छात्राओं की संख्या 1, 60, 486 है. रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर और जन्म तारीख की जरूरत होगी.

2014 में 12वीं परीक्षा का रिजल्ट 27 मई को घोषित किया गया था, जिसमें करीब 981,778 स्टूडेंट्स पास हुए थे. इस बार 12वीं के एग्जाम में करीब 14.26 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं. गौरतलब है कि बिहार में इस साल नक़ल के कई मामलों सामने आए थे और टीचर्स की हड़ताल के चलते एग्जाम्स के बाद कॉपी जांचने का काम भी काफी देर से शुरू हुआ.

Advertisement
Advertisement