scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Board 10th Result Out 2023 LIVE: घोषित हुआ रिजल्ट, 81.04% रहा मैट्रिक का रिजल्ट

aajtak.in | नई दिल्ली | 31 मार्च 2023, 5:47 PM IST

Bihar Board 10th Result, Sarkari Result 2023 LIVE: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा में इस बार 16 लाख से ज्यादा छात्र उपस्थित हुए थे, इनमें से 6,6157 छात्र और 6,43,633 छात्राएं पास हुई हैं. छात्र aajtak.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करेक अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.

Bihar Board 10th Result 2023: यहां देखें ताजा अपडेट्स Bihar Board 10th Result 2023: यहां देखें ताजा अपडेट्स

biharboardonline.bihar.gov.in, Bihar Board 10th Result 2023 Direct Link to Active: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. इस साल 81.04 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. इनमें 21 स्टूडेंट्स टॉप 05 में शामिल हैं. मोहम्मद रुम्मन अशरफ ने 10वीं क्लास में 489 अंक (97%) प्राप्त करते हुए पूरे राज्य में टॉप किया है.

बिहार बोर्ड 10वीं (मैट्रिक) रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और रोल कोड की जरूरत पड़ेगी. छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद aajtak.in वेबसाइट पर 'बोर्ड रिजल्ट' सेक्शन पर क्लिक करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा बिहार बोर्ड स्कूल एग्जाम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर भी छात्र अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं और स्कोरकार्ड का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं.

Bihar Board 10th Result 2023: Direct Link to Download

बिहार बोर्ड स्कूल एग्जाम बोर्ड (BSEB) आज दोपहर 01:35 बजे मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी किया है. इससे पहले बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के माध्यम से रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की जरूरी सूचना दी थी. रिजल्ट आज, 31 मार्च 2023 को दोपहर 01:15 बजे जारी किया जाना था. छात्र ताजा जानकारी के लिए अपडेट्स पर नजर बनाए रखें.

BSEB 10th Result 2023 LIVE: Check Here

Bihar Board 10th Result 2023 LIVE Updates: Check Here

5:47 PM (2 वर्ष पहले)

बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर्स की बल्ले-बल्ले, ₹1 लाख, लैपटॉप समेत मिलेंगे ये प्राइज

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 10वीं क्लास के टॉपर्स को एक लाख रुपये की इनाम राशि के साथ एक लैपटॉप और एक किंडल ई बुक रीडर दिया जाएगा. वहीं दूसरा स्थान पाने वाले को 75 हजार रुपये एक लैपटॉप और एक किंडल ई बुक रीडर, तृतीय स्थान वाले परीक्षार्थी को 50 हजार रुपये एक लैपटॉप और एक किंडल ई बुक रीडर दिया जाएगा. इसके अलावा मैट्रिक परीक्षा के चौथा, पांचवा एवं छठा स्थान पाने वाले छात्रों को 15 हजार रुपये एवं एक-एक लैपटॉप दिया जाएगा.

5:24 PM (2 वर्ष पहले)

ये हैं सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 10वीं के टॉपर्स

Posted by :- Aman Kumar

रैंक 4: शुभम कुमार - 483 अंक
रैंक 5: सुधांशु शेखर - 481 अंक
रैंक 6: पंखुड़ी कुमारी - 480 अंक
रैंक 6: हिमांशु कुमार - 480 अंक
रैंक 7: भव्य राज - 479 अंक
रैंक 8: अर्पिता कुमारी - 478 अंक
रैंक 8: प्रभात कुमार - 478 अंक
रैंक 8: रौशन कुमार - 478 अंक
रैंक 10: आस्था अश्विनी - 476 अंक
रैंक 10: सुषमा कुमारी- 476 अंक

4:09 PM (2 वर्ष पहले)

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो चुका है. छात्र अपने रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करके अपना मैट्रिक रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

3:47 PM (2 वर्ष पहले)

इन 21 छात्रों ने हासिल की टॉप 5 रैंक

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2023 जारी हो चुका है. इस साल 21 छात्रों ने टॉप 5 रैंक में जगह बनाई है.

Advertisement
3:35 PM (2 वर्ष पहले)

BSEB Bihar Board Matric Result 2023: ये रहा रिजल्ट चेक करने का तरीका

Posted by :- Aman Kumar

स्टेप 1: सबसे पहले बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2023' लिंक पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3: एडमिट कार्ड पर लिखा रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका बीएसईबी कक्षा 10वीं का परिणाम स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.

2:52 PM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result 2023 LIVE: फर्स्ट डिवीजन से पास हुए 4,74,615 छात्र

Posted by :- Aman Kumar

फर्स्ट डिवीजन: 4,74,615
सेकेंड डिवीजन: 5,11,623
थर्ड डिवीजन: 2,99,518
पास डिवीजन: 19,447

2:26 PM (2 वर्ष पहले)

टॉप 5 रैंक में 21 छात्र शामिल, देखें पूरी लिस्ट

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2023 में 21 छात्रों ने टॉप 5 रैंक हासिल की है जबकि 69 छात्रों ने 06 से 10 रैंक में जगह बनाई है. यहां देखें रैंक वाइस टॉप 5 रैंक प्राप्त करने वाले 21 टॉपर्स की लिस्ट

2:20 PM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result 2023: ये रहा रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक

Posted by :- Aman Kumar

Bihar Board 10th Result 2023: Direct Link to Download

2:17 PM (2 वर्ष पहले)

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023: टॉप 5 रैंक के 21 टॉपर्स

Posted by :- Aman Kumar

टॉपर 1- रुम्मन अशरफ, इस्लामिया हाई स्कूल शेखपुरा 489 नंबर

टॉपर 2- नम्रता कुमारी, निर्मला शिक्षा भवन एच/एस शाहपुर पति, भोजपुर, 486 नंबर व ज्ञानी अनुपमा, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल गोह, औरंगाबाद, 486 नंबर

Advertisement
1:49 PM (2 वर्ष पहले)

बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर्स लिस्ट 2023: यहां देखें

Posted by :- Aman Kumar

1. एमडी रुम्मन अशरफ (माले इस्लामिया हाई स्कूल शेखपुरा)- 489 अंक
2. नम्रता कुमारी (महिला निर्मला शिक्षा भवन एच/एस शाहपुर पति, भोजपुर) -  486 अंक
3. ज्ञानी अनुपमा (महिला प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल गोह, औरंगाबाद) - 486 अंक
4. संजू कुमारी (महिला हाई स्कूल दल्लू बीघा, नालंदा) - 484 3
5. भावना कुमारी (महिला उत्क्रमित एम एस डोनवार योगपति डब्ल्यू चंपारण, पश्चिम चंपारण) - 484 अंक
6. जयनंदन कुमार (पंडित माले पी बी हाई स्कूल लखीसराय) 484  अंक
7. स्नेहा कुमारी (महिला पटेल हाई स्कूल दाउदनगर, औरंगाबाद) - 483 अंक
8. नेहा प्रवीन (महिला टी एन गर्ल्स एच एस शिरनिया, खगड़िया) - 483 अंक
9. श्वेता कुमारी (महिला उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल नवीनगर, जमुई) - 483 अंक
10. अमृता कुमारी (महिला ज्ञानेश्वरी एच/एस गौरा, गोपालगंज) - 483 अंक
11. विवेक कुमार (माले बी टी हाई स्कूल किशनपुर समस्तीपुर) - 483 अंक
12. शुभम कुमार (माले सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई) - 483 अंक

1:40 PM (2 वर्ष पहले)

81 प्रतिशत रहा बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

इस साल 81.04 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. इनमें 21 स्टूडेंट्स टॉप 05 में शामिल हैं. मोहम्मद रुम्मन अशरफ ने 10वीं क्लास में 489 अंक (97%) प्राप्त करते हुए पूरे राज्य में टॉप किया है.

1:29 PM (2 वर्ष पहले)

प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, जारी होने वाला है बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) कुछ ही देर में 10वीं का रिजल्ट जारी करने वाला है. प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी हैं. शिक्षा मंत्री चंद्र शेखर किसी भी समय मैट्रिक का रिजल्ट जारी करेंगे. पिछले साल भी बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 31 मार्च 2022 को जारी किया गया था.

1:24 PM (2 वर्ष पहले)

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2023 LIVE: कुछ ही मिनटों में जारी होगा रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कुछ मिनटों में जारी होने वाला है. छात्र अपना एडमिट कार्ड निकालकर रख लें. रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद छात्र अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करके अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

1:17 PM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result 2023 LIVE: बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर्स को मिलेंगे ये इनाम

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 10वीं क्लास के टॉपर्स को एक लाख रुपये की इनाम राशि के साथ एक लैपटॉप और एक किंडल ई बुक रीडर दिया जाएगा. वहीं दूसरा स्थान पाने वाले को 75 हजार रुपये एक लैपटॉप और एक किंडल ई बुक रीडर, तृतीय स्थान वाले परीक्षार्थी को 50 हजार रुपये एक लैपटॉप और एक किंडल ई बुक रीडर दिया जाएगा. इसके अलावा मैट्रिक परीक्षा के चौथा, पांचवा एवं छठा स्थान पाने वाले छात्रों को 15 हजार रुपये एवं एक-एक लैपटॉप दिया जाएगा.

Advertisement
1:09 PM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result Toppers: टॉपर्स का सत्यापन किया गया

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड टॉपर्स की प्रामाणिकता सुनिश्चित करने के लिए, बीएसईबी बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स का सत्यापन करता है. परिणाम घोषित करने से पहले उनकी उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन भी किया जाता है.

1:00 PM (2 वर्ष पहले)

BSEB 10th Result LIVE: चंद पलों में जारी होने वाला है मैट्रिक रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

इस साल 16 लाख से ज्यादा छात्रों ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा दी थी, जिन्हें काफी समय से अपने रिजल्ट का इंतजार था. हालांकि 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी करने के साथ ही एक बोर्ड अधिकारी ने सूचना दी थी कि 10वीं क्लास के नतीजे भी इस महीने में जारी किए जाएंगे. रिजल्ट अब कुछ ही देर में जारी होने वाले हैं.

12:42 PM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result 2023 LIVE: बोर्ड ने दी जरूरी जानकारी

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 10वी का रिजल्ट आज दोपहर 01:15 बजे जारी किया जाएगा.

Image 

12:33 PM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result on AajTak: ऐसे कर सकेंगे चेक

Posted by :- Aman Kumar

स्‍टेप 1: बताए गए लिंक aajtak.in/education पर जाएं.
स्‍टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' सेक्शन पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: यहां 'Bihar Board Class 10 Examination Result 2023' लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 4: अब अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें.
स्‍टेप 5: आपका रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: स्टूडेंट्स आगे के लिए ऑनलाइन रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड करके प्रिंटआउट ले सकते हैं.

12:14 PM (2 वर्ष पहले)

ठीक एक घंटे बाद जारी होंगे बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

Bihar Board 10th Result 2023 LIVE: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) आज, 31 मार्च को दोपहर 1:15 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार बोर्ड के लिए कक्षा 10वीं के नतीजे जारी करने की तैयारी कर रहा है. राज्य के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्र शेखर मैट्रिक परीक्षा के नतीजे घोषित करेंगे.

Advertisement
12:09 PM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result 2023 LIVE: कुछ ही देर में जारी होंगे नतीजे

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2023 आज कुछ ही देर में घोषित होने वाला है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है.

Advertisement
Advertisement