scorecardresearch
 

बेस्ट यूनिवर्सिटी सर्वेक्षण 2014: 29वें नंबर पर भरतियार यूनिवर्सिटी, कोयंबटूर

भरतियार यूनिवर्सिटी तमिलनाडु के कोयंबटूर में है. इसका नाम तमिल के एक कवि भरतियार के नाम पर रखा गया था.

Advertisement
X
Bharathiar-university
Bharathiar-university

यूनिवर्सिटी का नाम: भरतियार यूनिवर्सिटी, कोयंबटूर

यूनिवर्सिटी का विवरण: भरतियार यूनिवर्सिटी भारत के तमिलनाडु के कोयंबटूर में है. इसका नाम तमिल के एक कवि भरतियार के नाम पर रखा गया था. इसकी स्थापना 1982 में की गई थी.इस यूनिवर्सिटी से एफिलिएटिड करीब 104 इंस्टीट्यूट्स हैं. इंडिया टुडे-नीलसन भारत की बेस्‍ट यूनिवर्सिटी सर्वे 2014 की लिस्‍ट में भरतियार यूनिवर्सिटी को 29वां स्‍थान दिया गया है.

पता: भरतियार यूनिवर्सिटी, कोयंबटूर, तमिलनाडु
फोन: 422-2428100, 2428108, 2428126, 2422335
फैक्स: 422-242238
वेबसाइट: www.buc.edu.in

Advertisement
Advertisement