scorecardresearch
 

BHU ने खोला आर्ट्स, सोशल साइंस UG कोर्स में लड़कियों के लिए दरवाजा, इस साल से होंगे दाखिले

BHU के अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने की चाह रखने वाली छात्रओं के लिए अच्छी खबर है. अब वो फैकल्टी ऑफ आर्ट्स और सोशल साइंस के अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए अप्लाई कर सकती हैं. क्योंकि इन कोर्सेज में यूनिवर्सिटी ने को-एजुकेशन की शुरुआत कर दी है.

Advertisement
X
BHU
BHU

Banaras Hindu University (BHU) ने आर्ट्स और सोशल साइंस फैकल्टी के अंडरग्रेजुएट कोर्स में को-एजुकेशन की शुरुआत की है. यानी अब इन कोर्सेज में लड़कियां भी दाखिला ले सकेंगी.

HT में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार फैकल्टी ऑफ आर्ट्स के डीन कुमार पंकज ने बताया कि दो फैकल्टी में को-एजुकेशन शुरू करने की योजना साल 2015 में ही बनाई गई थी, पर कुछ परेशानियों के कारण उसे लागू नहीं किया जा सका. अब जाकर आर्ट्स और सोशल साइंस के अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में को-एजुकेशन की शुरुआत की गई है.

IGNOU में ट्रांसजेंडर्स के लिए खास व्यवस्था, मिलेगी फ्री एजुकेशन

वाइस चांसलर गिरीश चंद्र त्रिपाठी के निर्देश के बाद यह व्यवस्था इसी सेशन से लागू कर दी गई है.

फैकल्टी ऑफ आर्ट्स BHU के सबसे पुराने विभागों में से एक है.

Advertisement

साल 1971 तक आर्ट्स और सोशल साइंस को एक फैकल्टी के तहत ही रखा गया था और ये एक सिंगल बॉडी की तरह काम करते थे. पर 1971 के मध्य जाकर सोशल साइंस को एक अलग फैकल्टी के तौर पर बनाया गया.

कॉलेज में नहीं पहन सकेंगे अपनी मर्जी के कपड़े, जींस और टी-शर्ट की भी मनाही

BHU की स्थापना करने वाले पंडित मदन मोहन मालवीय ने साल 1929 में महिलाओं के लिए अलग महिला महाविद्यालय की स्थापना की. बीएचयू के तहत छात्राओं को अंडर ग्रेजुएट कोर्स में इसी महाविद्यालय में दाखिला मिलता था. जबकि पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में वो को-एजुकेशन का हिस्सा होती थीं. अब यह व्यवस्था अंडरग्रेजुएट लेवल से ही कर दी गई है.

बंद हो रहा है Punjab Technical University का ये कॉलेज

BHU की तीन संस्थाएं, 14 फैकल्टी, 140 विभाग, 4 इंटर-डिसिप्ल‍िनरी सेंटर्स हैं. इसके अलावा महिलाओं के लिए एक कॉलेज और तीन स्कूल्स भी हैं.

BHU में ह्यूमैनिटीज की सभी शाखाओं, सोशल साइंस, टेक्नोलॉजी, मेडिसिन, साइंस, फाइन आर्ट्स और परफॉर्मिंग आर्ट्स की पढ़ाई होती है.

 

Advertisement
Advertisement