scorecardresearch
 

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद में स्थित डिजाइन इंस्टीट्यूट है. यहां इंटीरियर डिजाइन से संबंधित कोर्स भी कराए जाते हैं.

Advertisement
X
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद

कॉलेज का नाम : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद

कॉलेज का विवरण : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन की स्थापना 1961 में हुई थी. इस इंस्टीट्यूट के तीन कैंपस हैं जिसमें अहमदाबाद मुख्य कैंपस है. बिजनेस वीक यूएसए ने इसे विश्व के टॉप 25 यूरोपियन और एशियन प्रोग्राम में रखा है.

संपर्क : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन,भगतचार्य रोड, पल्डी, अहमदाबाद, गुजरात-380007
फोन: 079 - 26623692
ईमेल: academic@nid.edu, admissions@nid.edu
वेबसाइट: www.nid.edu

यह कॉलेज इंटीरियर डि़जाइन से संबंधित निम्नलिखित कोर्स सिखाता है:

कोर्स का नाम : ग्रैजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम इन फर्नीचर एंड इंटीरियर डिजाइन
डिग्री: डिप्लोमा
अवधि: 4 साल
सीट:15
योग्यता : 12वीं पास

कोर्स का नाम : पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम इन फर्नीचर एंड इंटीरियर डिजाइन
डिग्री: डिप्लोमा
अवधि: 2.5 साल
सीट: 15
योग्यता : डिग्री इन डिजाइन, इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी और आर्किटेक्चर या डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइन और क्राफ्ट डिजाइन

Advertisement
Advertisement