मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने 722 पदों के लिए हुई आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर (एएमओ) की चयन परीक्षा रद्द कर दी है. यह परीक्षा 18 मई को हुई थी. पर्चा लीक होने के बाद यह फैसला लिया गया. मामले की जांच कर रही एसटीएफ की रिपोर्ट के बाद ये निर्णय लिया गया.
इस मामले का खुलासा 24 मई को एसटीएफ ने किया. एसटीएफ ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
यह परीक्षा 722 पदों के लिए आयोजित की गई थी जिसमें करीब 7500 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. परीक्षा का नया कार्यक्रम अगले महीने तक घोषित किया जाएगा.