scorecardresearch
 

Assam SEBA HSLC Toppers List 2025: 63.98% छात्र हुए पास, 98.50% नंबर लाकर अमीशी सैकिया ने किया टॉप, यहां चेक करें अपने नंबर

Assam SEBA HSLC 10th Result 2025 Declared: असम बोर्ड ने HSLC 10वीं का जारी कर दिया है. इस साल, असम 10वीं बोर्ड परीक्षा में 63.98% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. छात्र असम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  sebaonline.org and resultsassam.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
X
Assam HSLC Result 2025 Declared
Assam HSLC Result 2025 Declared

Assam SEBA HSLC 10th Result 2025 Direct Link: असम स्टेट स्कूल एजुकेशन बोर्ड (SEBA) ने एचएसएलसी 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 2025 घोषित कर दिया है. इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 63.98% स्टूडेंट्स पास हुए है, जो पिछले साल कम रहा है. पिछले साल 75.7% स्टूडेंट्स पास हुए थे. एचएसएलसी बोर्ड परीक्षा में 4,29,449 छात्रों में से 4,22,737 परीक्षा में उपस्थित हुए, जबकि 6,712 अनुपस्थित रहे. प्रज्ञा अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जोरहाट की अमीशी सैकिया ने 591 अंकों (98.50%) के साथ 10वीं में ट़प किया है. 

Advertisement

छात्र असम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  sebaonline.org या resultsassam.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं असम बोर्ड एचएसएलसी 10वीं की ऑनलाइन मार्कशीट चेक और डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर की जरूरत होगी. रिजल्ट जारी होने के बाद नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करके अपनी ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे.

Steps to Check Assam SEBA HSLC 10th Result 2025: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले असम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org या resultsassam.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर ''HSLC EXAM RESULT 2025 RESULTS LINK 1' या 'RESULTS LINK 2' पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: अपना रोल नंबर और जरूरी लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: आपकी ऑनलाइन मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए रिजल्ट पेज डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट ले लें.

Advertisement

असम बोर्ड HSLC 10वीं रिजल्ट 2025 टॉप 3 स्टूडेंट्स
प्रज्ञा अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जोरहाट की अमीशी सैकिया ने 591 अंकों (98.50%) के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया. असम जातीय विद्यालय, नूनमती, कामरूप (एम) के सप्तर्षवा बोरदोलोई ने 590 अंकों (98.33%) के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. प्रज्ञा अकादमी के ही अनिरबन बोरगोहेन 589 अंकों (98.17%) के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

जेंडर वाइज बोर्ड रिजल्ट
इस साल कुल 1,87,752 लड़के और 2,34,985 लड़कियों ने परीक्षा दी. लड़कों का पास प्रतिशथ 67.59% रहा, जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 61.09% दर्ज किया गया है.

कैटेगरी वाइज रिजल्ट
एसटी (मैदानी) श्रेणी के छात्रों का पास प्रतिशत सबसे ज्यादा 71.32% रहा है. इसके बाद एमओबीसी: 70.78%, ओबीसी: 69.64%, एसटी (पहाड़ी): 65.86%, सामान्य: 62.45, एससी: 58.56% और टी ट्राइब: 51.89% रिजल्ट रहा है.

असम के शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के माध्यम से एचएसएलसी रिजल्ट 2025 से संबंधित जरूरी डिटेल्स शेयर की हैं.

 

छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि SEBA असम बोर्ड कक्षा 10 का परिणाम प्रोविजनल मार्कशीट के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा, जब तक कि ओरिजनल मार्कशीट उपलब्ध नहीं कराई जाती है, इस ऑनलाइन मार्कशीट का उपयोग छात्र केवल संदर्भ के रूप में कर सकते हैं. इसलिए, छात्रों को अपने स्कूलों से ओरिजनल मार्कशीट प्राप्त करनी होगी. स्कोरकार्ड में छात्र का नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि, विभिन्न विषयों में उनके द्वारा प्राप्त अंक आदि की डिटेल्स दी जाएगी.

Advertisement

असम बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 3 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी, जबकि प्रैक्टिकल एग्जाम 21 और 22 जनवरी को हुए थे. पिछले साल असम बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 20 अप्रैल 2024 को जारी किया गया था. छात्रों का ओवरऑल पास प्रतिशत 75.7% रहा था. लड़कों का पास प्रतिशत 77.3% और लड़कियों का पास प्रतिशत 74.4% रहा था.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement