scorecardresearch
 

टॉयलेट में तैयार किया था देश का पहला सेटेलाइट 'आर्यभट्ट'

आर्यभट्ट से हमने आसमान जीतना शुरू किया और अब इसरो के जरिये पूरी दुनिया में हम आसमानी ताकत बनकर छाए हैं. आज के दिन देश के पहले सेटेलाइट 'आर्यभट्ट' को अंतरिक्ष में भेजा गया था. इसके बारे में कई दिलचस्प और रोचक बातें हैं. आप भी जानिये...

Advertisement
X
Aryabhata India's first satellite
Aryabhata India's first satellite

आर्यभट्ट से हमने आसमान जीतना शुरू किया और अब इसरो के जरिये पूरी दुनिया में हम आसमानी ताकत बनकर छाए हैं. आज के दिन देश के पहले सेटेलाइट 'आर्यभट्ट' को अंतरिक्ष में भेजा गया था. इसके बारे में कई दिलचस्प और रोचक बातें हैं. आप भी जानिये...

भारत में बनने वाला पहला उपग्रह 'आर्यभट्ट' 19 अप्रैल 1975 को लॉन्च किया गया था. इसका वजन 360 किलोग्राम था. एक्स-रे, खगोल विज्ञान, अंतरिक्ष विज्ञान और सौर भौतिकी में जानकारी हासिल करने के लिए वैज्ञानिकों ने इसका प्रयोग किया. 11 फरवरी 1992 में इसने दोबारा पृथ्वी के वातावरण में प्रवेश किया. सैटेलाइट की विद्युत ऊर्जा प्रणाली में खामी के चलते इसका प्रयोग चार दिन रुका रहा.

गेल ने रचा IPL में इतिहास, 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने

देश के पहले सैटेलाइट आर्यभट्ट को यह नाम प्राचीन भारत के जाने-माने खगोलविद् से मिला.

Advertisement

इस उपग्रह को लेकर सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि उपग्रह के लिए एक शौचालय का कायाकल्प किया गया और वहां इसका काम चला.

जिसे सब 'रंगीला', 'भगोड़ा' कहते हैं, उस माल्‍या में ये खूबियां भी हैं

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हालांकि इस उपग्रह को पीन्या में तैयार किया गया था, लेकिन इसका प्रक्षेपण सोवियत यूनियन की सहायता से कॉस्मॉस-3 एच से किया गया था. इसके एवज में 1972 में इसरो के वैज्ञानिक यूआर राव ने सोवियत संघ रूस के साथ एक एग्रीमेंट साइन किया था, जिसके अनुसार सोवियत संघ रूस भारतीय बंदरगाहों का इस्तेमाल जहाजों को ट्रैक करने के लिए कर सकता था. इस उपग्रह के जरिये ही इसरो ने अंतरिक्ष में संचालन का अनुभव प्राप्त किया था.

इस कारण बिजनेस टायकून से 'किंग ऑफ बैड टाइम्स' बन गए माल्या

शुरुआत में ऐसा माना जा रहा था कि इस सैटेलाइट को बनाने से लेकर लॉन्च करने तक में 3 करोड़ रुपये का खर्च आएगा, लेकिन फर्नीचर और बाकी कुछ चीजों को खरीदने के कारण बाद में यह खर्च कुछ हद तक बढ़ गया.

1975 में इस सैटेलाइट के लॉन्च होने के इस ऐतिहासिक क्षण को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 1976 में दो रुपये के नोट के पिछले हिस्से पर छापा. 1997 तक दो रुपये के नोट पर आर्यभट्ट उपग्रह की तस्वीर छापी गई, बाद में इसके डिजाइन में बदलाव हो गया.

Advertisement
Advertisement