अधिक एजुकेशन लोन योजना, एक साल में एक लाख नौकरियों और कॉलेजों में फ्री वाईफाई जैसे वादे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स से किया है.
आपको बता दें कि सितंबर महीने में यहां छात्र संघ का चुनाव होने जा रहा है. उन्होंने आप की छात्र शाखा ‘छात्र युवा संघर्ष समिति’ (सीवाईएसएस) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में यह वादा किया. तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री केजरीवाल के अलावा उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, परिवहन मंत्री गोपाल राय और गायक विशाल ददलानी तथा शिल्पा राव सहित बॉलीवुड के कई कलाकार मौजूद थे.
सीवाईएसएस पहली बार डूसू चुनाव में उतरी है. केजरीवाल ने अपने भाषण में छात्र राजनीति को साफ सुथरा करने की भी हिमायत की. डूसू इलेक्शन को लेकर यूनिवर्सिटी कैंपस में पोस्टर वॉर भी तेज हो गए हैं.
इनपुट: भाषा