scorecardresearch
 

आंध्र प्रदेश: युवा पुलिस डॉग को अंतिम विदाई, ऐसे सुलझाता था बड़े केस

आंध्र प्रदेश की पुलिस फोर्स प्रकासम के लिए ये दुख से भरा दिन था. आज 30 अक्टूबर को फोर्स ने अपने युवा स्निफर डॉग शैडो को भावभीनी विदाई दी.

Advertisement
X
शैडो, फोटो: आशीष पांडेय
शैडो, फोटो: आशीष पांडेय

आंध्र प्रदेश की पुलिस फोर्स प्रकासम के लिए ये दुख से भरा दिन था. आज 30 अक्टूबर को फोर्स ने अपने युवा स्निफर डॉग शैडो को भावभीनी विदाई दी. शैडो की मौत शनिवार को बीमारी के चलते हो गई थी.आइए जानें- क्यों इतना खास था शैडो, जिसके जाने पर दुखी है महकमा.

पुलिस SWAT टीम का हिस्सा शैडो बेहद सक्रिय पुलिस डॉग था. उसने सैल्यूट, आज्ञाकारिता से लेकर विस्फोटकों की पहचान, ट्रैकिंग, लैंडमाइन का पता  लगाने, अपराधियों की पहचान करने के अलावा तमाम करतब दिखाए हैं. बेल्जियन मैलिनोइस नस्ल से संबंधित ट्रैकर छाया ने राज्य पुलिस टीम को प्रकाशम में कई मामलों को सुलझाने में मदद की थी. Belgian Malinois नस्ल के पुलिस डॉग शैडो ने प्रकासम पुलिस फोर्स के कई मामले सुलझाने में मदद की थी. उसके फेयरवेल में बड़ी संख्या में लोग जुटे थे.

Advertisement

बता दें कि स्निफर डॉग शैडो ने एक छोटी लेकिन शानदार ज़िंदगी जी. इसके दौरान उसने अपने खास गुणों से अपराधों को हल के लिए स्वाट कमांडो के साथ काम किया था. शैडो ने इसी माह 3 अक्टूबर 2019 को ऐतिहासिक प्रकाशम पुलिस स्वाट टीम के लॉन्चिंग कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया गया था. शैडो की अंतिम विदाई में जिले की पुलिस ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी. शैडो एक साल 8 महीने और 11 दिन का था. जिसकी 26 अक्टूबर को मौत हो गई थी. 18वीं बैच के इस स्निफर डॉग को उसकी बहादुरी पर पासिंग आउट परेड के दौरान 14 मई को गोल्ड मेडल भी दिया गया था.

Advertisement
Advertisement