scorecardresearch
 

अंबेडकर विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन

राष्ट्रीय राजधानी में राज्य वित्त पोषित अंबेडकर विश्वविद्यालय को अपना नया परिसर मिल गया. सरकार की योजना 2020 तक और दो और परिसर तैयार करने की है.

Advertisement
X
Ambedkar University
Ambedkar University

राष्ट्रीय राजधानी में राज्य वित्त पोषित अंबेडकर विश्वविद्यालय को अपना नया परिसर मिल गया. सरकार की योजना 2020 तक और दो और परिसर तैयार करने की है.

दिल्ली सरकार द्वारा 2008 में स्थापित बी.आर. अंबेडकर विश्वविद्यालय, राज्य द्वारा वित्त पोषित विश्वविद्यालय है और यहां 1800 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. अभी तक यह विश्वविद्यालय कश्मीरी गेट में अपने परिसर से परिचालन कर रहा था जहां 40 स्नातक, स्नातकोत्तर और अनुसंधान कार्यक्रमों की पेशकश की जाती है.

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने करमपुरा इलाके में इस परिसर का उद्घाटन करते हुए कहा, हर साल स्कूलों से पढ़ाई पूरी कर निकलने वाले ढाई लाख से अधिक विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए कालेज नहीं जा पाते. उन्होंने कहा, वे या तो पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते हैं या दिल्ली से बाहर कालेजों में दाखिला लेते हैं.

वहीं निजी कालेजों में दाखिले के लिए उन्हें भारी रकम फीस के रूप में भरनी पड़ती है. हम उन्हें कैसे संभाल सकते हैं. रोहिणी और धीरपुरारे में इस विश्वविद्यालय के दो नए परिसरों के 2020 से परिचालन में आने की संभावना है.

Advertisement
Advertisement