अगर आप भी बचपन में टारजन या मोगली की तरह पेड़ पर रहने का ख्वाब संजोते थे तो जानिए ऐसे ही खूबसूरत घरों के बारे में जो पेड़ पर बनते हैं.
जानिए ऐसे ही घरों की खासियत:
मचान: लोनावला, महाराष्ट्र
खासियत: ज़मीन से 30 से 55 फुट उपर तक बनने वाले ये घर कई तरह के होते हैं. यहां मौजूद जंबूलने के जंगल दुनिया के चंद 25 इलाकों में से एक है जहां ऐसे घर मिलते हैं. ये सिर्फ देखने में ही नहीं बल्कि रहने में भी बेहद आश्चर्यजनक हैं.
बेन्सफील्ड ट्री हाउस: सुसेक्स पूर्व, इग्लैंड
खासियत: दुनिया की जानेमाने ट्री हाउस सलाहकार ब्लू फॉरेस्ट ने बनाया है. अगर आप पार्टनर के साथ एक रोमांटिक यात्रा पर जाना चाहते हैं तो ये एक शानदार जगह है. हरियाली के बीच मौजूद ये घर आकार में बड़ा और खूबसूरत है.

पलाया वीवा: मेक्सिको
खासियत: समुद्र और पहाड़ियों के बीच बना ये ट्री हाउस बेहद लोकप्रिय है. यहां एक से लेकर तीन बेडरूम वाले घर भी आसानी से मिल जाते हैं. इसके आसपास के 200 एकड़ के इलाके में सिर्फ और सिर्फ जंगल की खूबसूरती है.

हिंचिन ब्रूक आइलैंड रिसॉर्ट: ऑस्ट्रेलिया
खासियत: ऐसे 15 घर ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े नेशनल पार्क में मौजूद हैं. अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए ये ट्री हाउस बेहद शानदार हैं. यहां कई खूबसूरत प्राकृतिक नजारे मौजूद हैं.
सौजन्य: NEWS FLICKS