scorecardresearch
 

हाईस्कूल स्तर पर ही होगी काउंसलिंग की व्यवस्था : अखिलेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा है कि वे हाईस्कूल स्तर पर ही स्टूडेंट्स के लिए काउंसलिंग की व्यवस्था करेंगे ताकि युवाओं को जल्द से जल्द जॉब मिल सके.

Advertisement
X
Akhilesh Yadav
Akhilesh Yadav

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि तेजी से बदलती दुनिया में पूरा विश्व एक बाजार में तब्दील हो गया है और इसका फायदा उठाने के लिए प्रदेश के नौजवानों को उनकी जरूरत के हिसाब से कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए.

सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री ने यहां विधानभवन में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए हाईस्कूल स्तर पर ही काउंसलिंग की व्यवस्था करेगी. इसके लिए स्वैच्छिक संस्थाओं की भी मदद ली जाएगी.

इस मौके पर उन्होंने स्टूडेंट्स को खूब खाने, खूब पढ़ने, खूब खेलने की सलाह देते हुए कहा कि जीवन में तरक्की के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता.

कार्यक्रम के कवरेज के लिए मीडिया को सभा कक्ष में प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई. विधानसभा सचिवालय ने कल मीडियाकर्मियों को बाल संसद की कवरेज के लिए निमंत्रण दिया था लेकिन जगह की तंगी की बात कहकर मीडिया के साथ हुए इस सुलूक को लेकर पत्रकारों में खासी नाराजगी रही.

अखिलेश ने सुझाव दिया कि छात्र-छात्राओं को महान विभूतियों की जीवनी से सम्बन्धित पुस्तकें पढ़नी चाहिए.प्रदेश कौशल विकास मिशन की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में संसाधनों की व्यवस्था कर कौशल विकास मिशन को हाईस्कूल स्तर तक ले जाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि शिक्षा मित्रों के पढ़ाने के तरीके सुधारने के लिए एक सॉफ्टवेयर विकसित करने पर विचार किया जाएगा.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement