scorecardresearch
 

वित्तीय अनियमितता के आरोप के चलते किरोड़ीमल कॉलेज के प्रिंसिपल को हटाया गया

दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज के मौजूदा प्रिंसिपल को वित्तीय अनियमितता के आरोपों के चलते पद से हटा दिया गया है. मंगलवार रात को गवर्निंग बॉडी ने यह फैसला लिया है.

Advertisement
X
Kirorimal College building
Kirorimal College building

दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज के मौजूदा प्रिंसिपल को वित्तीय अनियमितता के आरोपों के चलते पद से हटा दिया गया है. मंगलवार रात को गवर्निंग बॉडी ने यह फैसला लिया है.

गवर्निंग बॉडी के एक सदस्य ने बताया कि किरोड़ीमल कॉलेज के मौजूदा प्रिंसिपल एसपी गुप्ता को तत्काल प्रभाव हटाने का फैसला लिया गया है. उनकी जगह मैथ्स डिपार्टमेंट के दिनेश खट्टर कॉलेज के नए प्रिंसिपल के तौर पर चार्ज संभालेंगे.

दरअसल नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) के लिए 2012-13 में यूजीसी की तरफ से फंड जारी किया गया था. फंड में वित्तीय अनियमितता मामला सामने के बाद यह फैसला किया गया है.

यूजीसी ने इन आरोपों की छानबीन के लिए एक समिति का गठन किया था. समिति की आडिट रिपोर्ट में डेढ करोड़ रुपये के खर्च में वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है. इसमें डॉ. एसपी गुप्ता के ऊपर आरोप तय हुए हैं.

गुप्ता फिलहाल डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स में काम करते रहेंगे. उन्हें यूजीसी के साथ मामला सुलाझाने के लिए तीन महीने का समय दिया गया है.

Advertisement
Advertisement