आज तक ने दिल्ली के पब्लिक स्कूलों में एक बड़े घोटाले का भांडाफोड़ किया है. स्कूलों में गरीब तबके के लिए आरक्षित कोटे EWS (Economically weeker section) में अमीरों का एडमिशन खुलेआम हो रहा है. अमीर लोग गरीबी का प्रमाणपत्र बनवा कर स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन करवा रहे हैं.
EWS कोटे के तहत आर्थिक रूप से कमजोर तबके के बच्चों को स्कूलों में दाखिला मिलता है. गरीबों के लिए आरक्षित इन सीटों को शिक्षा के दलालों ने पैसे उगाहने और फर्जी एडमिशन कराने का जरिया बना लिया है. आज तक ने जब इस मामले की पड़ताल की तो हमें स्कूलोें के पास ही दलाल मिले जो खुलेआम फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाते हैं. EWS कोटे के तहत दिल्ली के बड़े-बड़े स्कूलों में खुलेआम अमीरों के बच्चों का एडमिशन हो रहा है.
स्कूलों से जब इस बारे में बात की गई तो उनका जवाब था कि हमें सर्टिफिकेट मिल जाता है तो हम एडमिशन ले लेते हैं. आज तक पर इस घोटाले का भांडाफोड़ होने के बाद AAP नेता दिलीप पांडे ने कहा, सरकार इस मसले पर जल्द से जल्द कार्रवाई करेगी और दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा.' इस पूरे घोटाले की मास्टरमाइंड एक महिला मानी जा रही है. पुलिस को उसकी तलाश है.