scorecardresearch
 

85 साल की महिला ने 2 घंटे में पूरी कर ली हाफ मैराथन, World Record बना

क्या आप बिना रुके 21 किलोमीटर दौड़ सकते हैं. संभवत: आपका उत्तर ना में होगा. लेकिन 85 साल की एक महिला ने यह कर दिखाया है. जानिये कौन है ये महिला और कैसे किया ये कमाल...

Advertisement
X
Deirdre Larkin
Deirdre Larkin

जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, शरीर शिथिल पड़ने लगता है. दौड़-भाग कम हो जाती है और शारीरिक क्षमता भी पहले जैसी नहीं रह जाती. इस धारणा को तोड़कर दक्ष‍िण अफ्रीका की 85 साल की रनर डेर्ड्रे लारकिन ने हाफ मैराथन (21KM) 2 घंटे में ही पूरा कर दिखाया है.

नासा ने जारी की Supernova की अद्भुत तस्‍वीरें...

इसके साथ ही डेर्ड्रे लारकिन ने वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है. डेर्ड्रे ने करीब 7 साल पहले दौड़ना शुरू किया था और अब तक वो 500 मेडल जीत चुकी हैं.

लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि डेर्ड्रे को साल 2000 में हड्ड‍ियों की ऑस्ट‍ियोपोरोसिस बीमारी हो गई थी. डॉक्टरों का कहना था कि इस बीमारी को दवाएं भी ठीक नहीं कर सकतीं.

रिक्शा चलाने वाला बन गया करोड़ों का मालिक, आप भी जानिये पूरी कहानी...

Advertisement

7 साल पहले जब डेर्ड्रे ने दौड़ने का सिलसिला शुरू किया था, तब वो दौड़ नहीं पाती थीं. तीन कदम दौड़ती और तीन कदम चलती थीं. लेकिन ऐसा करते-करते ही उन्हें दौड़ने का अभ्यास हो गया और उन्होंने साल 2013 में 70 से ज्यादा आयु वर्ग के हाफ मैराथन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया.

बता दें कि डेर्ड्रे सुबह 5 बजे उठती हैं और 8 किमी दौड़ती हैं. वो चाय, कॉफी, नमक, चीनी आदि नहीं खातीं. यही नहीं वो एक निजी कॉलेज में पियानो भी सिखाती हैं.

दुनिया के पहले सुपर दूरबीन से खुलेगा ब्रह्मांड का राज

डेर्ड्रे कहती हैं कि रनिंग के समय खून मेरे शरीर में बहुत तेजी से दौड़ता है. मैं अपने हर मसल्स को फील कर पाती हूं. इससे मुझे अपने जिंदा होने का अहसास होता है. अगर मेरा एक भी पैरा रहा, तब भी रनिंग करूंगी.

 

Advertisement
Advertisement