उत्तर प्रदेश में 2011 से अटकी 72825 प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती के लिए कैंडिडेट्स का इंतजार अब खत्म हो गया है. तीन साल बाद अब इन कैंडिडेट्स को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे.
इन कैंडिडेट्स को एक सप्ताह के अंदर ज्वाइन करना होगा. जिन कैंडिडेट्स को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे उनकी लिस्ट हर जिले की वेबसाइट पर उपलब्ध है. नियुक्ति पत्र लेने के बाद चयनित होने वाले जिलों के कैंडिडेट्स को अपने प्रमाण पत्र जमा करने होंगे.
एक हिंदी अखबार के अनुसार जो कैंडिडेट्स 19 जनवरी को किसी कारण से नियुक्ति पत्र नहीं ले पाते हैं वो 20 जनवरी को भी नियुक्ति पत्र ले सकते हैं. जनवरी में ही सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया था कि ये भर्ती टीईटी परीक्षा के आधार पर होंगी. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी आदेश दिया था कि यूपी सरकार 6 हफ्ते में इन प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति करें.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 72825 प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती का मामला 2011 से लटका हुआ था.