scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश के 6 मेडिकल कॉलेज सुपर-स्पेशियलिटी केंद्र बनेंगे

उत्तर प्रदेश में छह मेडिकल कॉलेजों को सिलसिलेवार तरीके से सुपर-स्पेशियलिटी केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने सोमवार को दी.

Advertisement
X
Harsh Vardhan
Harsh Vardhan

उत्तर प्रदेश में छह मेडिकल कॉलेजों को सिलसिलेवार तरीके से सुपर-स्पेशियलिटी केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने सोमवार को दी. आगरा, कानपुर, मेरठ, झांसी, इलाहाबाद और गोरखपुर में मेडिकल कॉलेजों को नई दिल्ली स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) की तर्ज पर विकसित किया जाएगा.

सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने परियोजना को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं. हर्षवर्धन गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज (GSVM), कानपुर के पूर्व छात्र हैं. GSVM कानपुर को इस परियोजना के लिए 150 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी गई है.

स्वास्थ्य मंत्री रविवार को कानपुर के एक दिवसीय दौरे पर गए थे. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय देश में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध है और उत्तर प्रदेश प्राथमिक राज्य है.

उन्होंने यह भी कहा, 'उत्तर प्रदेश की आबादी बहुत ज्यादा है और यहां बीमारियों से लड़ने की चुनौतियां भी ज्यादा हैं.'

केंद्र सरकार कानपुर मेडिकल कॉलेज को 80 फीसदी सहायता देगी, जबकि शेष रकम राज्य सरकार की तरफ से खर्च किए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement