scorecardresearch
 

पीरियोडिक टेबल में जुड़ गए ये चार तत्व

केमिस्ट्री की रिसर्च में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले पीरियोडिक टेबल में चार नए तत्व जुड़ गए हैं. इसके साथ ही इस सारणी की सातवीं पंक्ति पूरी हो गई है.

Advertisement
X

साइंस के स्टूडेंट्स केमिस्ट्री में पीरियोडिक टेबल के महत्व से अवश्य परिचित होंगे और यह भी जानते होंगे कि इसकी सातवीं पंक्ति पूरी नहीं थी. हाल ही में चार नए तत्वों की खोज के साथ ही अब पीरि‍योडिक टेबल पूरा हो गया है.

पीरियोडिक टेबल जिसका हिन्दी नाम आवर्त सारणी है, की सातवीं पंक्त‍ि अधूरी थी. केमिस्ट्री से जुड़े शोध का काम देखने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्था ने चार तत्वों को टेबल में जगह देने की मंजूरी दे दी है जिसके बाद से ये रिक्त स्थान भर गए हैं. नए जुड़ने वाले तत्व संख्या 113, 115, 117 और 118 हैं.

इन तत्वों को अमेरिका, रूस और जापान के वैज्ञानिकों ने खोजा है. इससे पहले 2011 में 114 और 116 नंबर के दो तत्वों को टेबल में स्थान दिया गया था. इसके साथ ही सारणी की सातवीं पंक्ति पूरी हो गई है.

Advertisement

इन चारों को यूएस बेस्ड इंटरनेशनल यूनियन ऑफ प्योर एंड एप्लाइड केमिस्ट्री ने सत्यापित कर लिया है. यह संस्था केमिकल नॉमेनक्लेचर, टर्मिनोलॉजी और मेजरमेंट का काम देखती है. इन चारों तत्वों का नाम माइथोलॉजि‍कल कॉन्सेप्ट/ खनिज/ वैज्ञानिक/ देश के नाम पर रखा जाएगा.

रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी और अमेरिकी शोधकर्ताओं की टीम को तत्व 115, 117 और 118 की खोज का श्रेय दिया गया है. वहीं, तत्व 113 की खोज का श्रेय जापानी टीम को मिला है.

Advertisement
Advertisement