scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश में खुलेंगे 274 मॉडल स्कूल

केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश सरकार शैक्षिक रूप से पिछड़े हुए विकास खंडों में केंद्रीय विद्यालयों की तर्ज पर नवीन मॉडल स्कूलों की स्थापना करेगी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश सरकार शैक्षिक रूप से पिछड़े हुए विकास खंडों में केंद्रीय विद्यालयों की तर्ज पर नवीन मॉडल स्कूलों की स्थापना करेगी.

प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली ने बताया कि मॉडल स्कूलों में विज्ञान, गणित तथा अंग्रेजी विषय के अलावा कला, संगीत एवं सॉफ्ट-स्किल्स तथा व्यक्तित्व के सर्वागीण विकास पर विशेष बल दिया जाएगा तथा इसमें कम्प्यूटर शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी और शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. इन विद्यालयों में शिक्षक भी उत्कृष्ट श्रेणी के नियुक्त होंगे.

अली ने बताया कि इन विद्यालयों के निर्माण पर प्रति विद्यालय 3.20 करोड़ रुपये के बजट प्रावधान है. मॉडल स्कूल योजना के तहत भारत सरकार से वर्ष 2010-11 में स्वीकृत 148 स्कूलों के निर्माण कार्य के लिए शत-प्रतिशत राशि प्राप्त हो गई है और इनका निर्माण कार्य प्रगति पर है. इनमें से तीन मॉडल स्कूल तैयार हो गए हैं.

उन्होंने बताया कि इन विद्यालयों में से 45 मॉडल स्कूल फिनिशिंग स्तर पर हैं, 49 प्रथम तल, 45 भूतल स्तर, 04 प्लिंथ स्तर तथा 2 मॉडल स्कूल लेआउट स्तर पर हैं. अवशेष विद्यालयों के निर्माण कार्य में तेजी के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement

अली ने बताया कि वर्ष 2012-13 में भारत सरकार द्वारा 45 मॉडल स्कूलों की स्वीकृति प्रदान की गई है. इन विद्यालयों के निर्माण के लिए कार्यदायी संस्थाओं का चयन करके जिला स्तर पर निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं. मंत्री ने बताया कि मॉडल स्कूलों में शिक्षकों के चयन के लिए सेवा नियमावली बनाई जा रही है.

Advertisement
Advertisement