scorecardresearch
 

IIM कोलकाता में हुआ 100% प्लेसमेंट, 25 लाख था एवरेज पैकेज

भारतीय प्रबंधन संस्थान, कोलकाता में साल 2017-2019 बैच के लिए समर प्लेसमेंट प्रक्रिया की पूरी हो चुकी है. यह प्रक्रिया दो दिन चली और प्लेसमेंट 100 फीसदी रहा. इस दौरान नीति आयोग भी पहुंचा था और आयोग ने 5 लोगों को नौकरी दी.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

भारतीय प्रबंधन संस्थान, कोलकाता में साल 2017-2019 बैच के लिए समर प्लेसमेंट प्रक्रिया की पूरी हो चुकी है. यह प्रक्रिया दो दिन चली और प्लेसमेंट 100 फीसदी रहा. इस दौरान नीति आयोग भी पहुंचा था और आयोग ने 5 लोगों को नौकरी दी.

एजेंसियों के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों की 180 कंपनियां समर प्लेसमेंट के लिए आईआईएम कोलकाता पहुंची थी. संस्थान की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज के अनुसार नीति आयोग भी प्लेसमेंट के लिए पहुंचा था. आईआईएम कोलकाता देश का पहला ट्रिपल क्राउंड प्रबंधन स्कूल है. प्लेसमेंट के मामले में उसने अपनी इस प्रतिष्ठा को कायम रखा.

IIT दिल्‍ली: हॉस्‍टल के ब्रेकफॉस्‍ट में मिला मरा चूहा, मचा हंगामा

पांच निजी कंपनियों और सात निवेश बैंकिंग कंपनियों ने भी प्लेसमेंट की प्रक्रिया में हिस्सा लिया और छात्र-छात्राओं को बेहतरीन नौकरियों की पेशकश की. रिलीज के अनुसार जो ऑफर दिए गए उनमें से ज्यादातर सलाहकार क्षेत्र के थे.

Advertisement

JEE एडवांस की फीस पर जीएसटी का असर, महंगी होगी फीस

सलाहकार क्षेत्र से सर्वाधिक भर्तियां बोस्टन कन्सल्टिंग ग्रुप ने की. इसके अलावा कोक, उबर और आदित्य बिड़ला समूह ने भी छात्रों को नौकरियों की पेशकश की है.

Advertisement
Advertisement