scorecardresearch
 

WB Madrasah Board Result 2024: आज 2 बजे जारी होगा पश्चिम बंगाल बोर्ड HM, आलिम और फाजिल रिजल्ट

wbbme.org, WB Madrasah Board Result 2024 Today: पश्चिम बंगाल मदरसा बोर्ड आज उच्च मदरसा, आलिम और फाजिल परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित करने वाला है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.wbbme.org पर भी अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.

Advertisement
X
 WB Madrasah Board Result 2024
WB Madrasah Board Result 2024

WB Madrasah Board Result 2024: पश्चिम बंगाल 10वीं बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद, अब मदरसा बोर्ड रिजल्ट जारी होने जा रहे हैं. पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन (WBBME) आज, 3 मई, 2024 को मदरसा बोर्ड परिणाम 2024 घोषित करेगा. आज उच्च मदरसा, आलिम और फाजिल परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित किए जाएंगे. मदरसा बोर्ड रिजल्ट  जारी होने के बाद छात्र, WBBME की आधिकारिक वेबसाइट wbbme.org और results.wbbme.org पर अपना रिजल्ट (WB Madrasah Board Result 2024) चेक कर सकेंगे.

मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल मदरसा बोर्ड रिजल्ट का चेक करने का लिंक आज दोपहर 2.00 बजे एक्टिव हो जाएगा. लिंक एक्टिव होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर और जरूरी डिटेल्स दर्ज करके अपना स्कोर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

How to Check WB Madrasah Board Result 2024: यहां देखें तरीका 
स्टेप 1: सबसे पहले WBBME की आधिकारिक वेबसाइट wbbme.org या results.wbbme.org पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर उपलब्ध 'WB Madrasah Board Result 2024 - हाई मदरसा, आलिम, फाजिल' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुलेगा जहां स्टूडेंट्स को रोल नंबर दर्ज करना होगा.
स्टेप 4: सबमिट पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: अपना रिजल्ट चेक करें और ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें.
स्टेप 6: आगे के लिए ऑनलाइन मार्कशीट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

बता दें कि पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) ने 2 मई को पश्चिम बंगाल कक्षा 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया है. WBBSE माध्यमिक 2024 का पास प्रतिशत 86.31% रहा है. इस वर्ष डब्ल्यूबी माध्यमिक 2024 पास प्रतिशत में 0.16% का सुधार हुआ है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement