SSC MTS Tier I Result 2021 @ssc.nic.in: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) नॉन-टेक्निकल मल्टी-टास्किंग (MTS) 2021 एग्जाम के रिजल्ट जल्द जारी होने वाले हैं. वे सभी उम्मीदवार जो SSC MTS Tier I 2021 परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. आयोग चयनित उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट pdf फॉर्मेट में जारी करेगा जिसमें कैंडिडेट्स अपना रोल नंबर चेक कर सकेंगे.
SSC MTS Tier I Result 2021: ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर एक pdf खुल जाएगी जिसमें कैंडिडेट्स के रोल नंबर मौजूद होंगे.
स्टेप 4: कैंडिडेट जारी मेरिट में अपना रोल नंबर चेक कर सकेंगे.
स्टेप 5: रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास भी सेव कर लें.
टियर 1 परीक्षा 05 अक्टूबर से 02 नवंबर 2021 तक पूरे देश में विभिन्न एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित की गई थी. रिजल्ट के डेट और टाइम की जानकारी अभी आयोग ने जारी नहीं की है मगर संभव है कि रिजल्ट जनवरी के अंतिम सप्ताह में जारी हो सकते हैं. जो उम्मीदवार टियर 1 एग्जाम में क्वालिफाई होंगे, वे टियर 2 के लिए आमंत्रित किए जाएंगे. टियर 2 एक डिस्क्रिप्टिव एग्जाम होगा जिसमें 50 नंबरों के लिए 30 मिनट की परीक्षा होगी. उम्मीदवारों का चयन टियर 1 और टियर 2 परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर होगा.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें