SSC GD Constable Exam 2021 Result Date: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए आयोजित पहले चरण की लिखित परीक्षा आज (बुधवार) यानी 15 दिसंबर को खत्म हो रही है. एग्जाम 16 नवंबर से शुरू हुए थे जो एक माह तक कई फेज़ में आयोजित किए गए. इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (GD) के रिक्त 25,271 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके जरिए इसके BSF के 7545, CISF के 8464, SSB के 3806, ITBP के 1431,असम राइफल्स (AR) के 3785 तथा SSF के 240 पदों पर भर्तियां की जानी हैं.
भर्ती के लिए पहले चरण की लिखित परीक्षा पूरी होने के बाद अब कैंडिडेट्स को संभावित कट-ऑफ स्कोर और रिजल्ट डेट का इंतजार है. बता दें कि आयोग ने अभी एग्जाम रिजल्ट जारी करने की डेट की घोषणा नहीं की है. मगर संभव है कि जनवरी 2022 के दूसरे सप्ताह तक एग्जाम रिजल्ट रिलीज़ कर दिए जाएंगे.
जो उम्मीदवार पहले चरण की परीक्षा में क्वालिफाई होंगे, वे आगे के रिक्रूटमेंट प्रोसेस का हिस्सा बन रहेंगे. रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किए जाएंगे. कैंडिडेट् अपने रोल नंबर की मदद से अपना स्कोरकार्ड चेक कर पाएंगे.
लिखित परीक्षा के पास होने के बाद उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा. शारिरिक परीक्षा में दौड़ समेत कई परीक्षण होंगे. इसमें लंबाई और छाती का माप भी लिया जाएगा. फिजिकल एग्जाम एक से अधिक फेज़ में होंगे जिसकी विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में दी जा चुकी है. उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन में पूरी जानकारी देख सकते हैं. एग्जाम रिजल्ट की ताजा अपडेट और संभावित कैटेगरी वाइस कट-ऑफ स्कोर की जानकारी के लिए आजतक एजुकेशन देखते रहें.