ssc.nic.in, SSC CGL Tier I Scorecard 2022: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा के स्कोरकार्ड जारी कर दिए हैं. वे सभी उम्मीदवार, जो एसएससी सीजीएल टियर I परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कपर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, टियर I परीक्षा के नंबर 27 फरवरी से 13 मार्च, 2023 तक आयोग की वेबसाइट पर लाइव किए जाने थे. मगर अन्य परीक्षाओं की गतिविधियों के कारण, स्कोरकार्ड अब आयोग की वेबसाइट पर 28 फरवरी 2023 से 13 मार्च 2023 तक लाइव हो पाए हैं. उम्मीदवार तय डेट तक स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें.
SSC CGL Result 2022: ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे टियर 1 स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सब्मिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: स्कोरकार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 5: अपने स्कोरकार्ड की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
एसएससी सीजीएल टियर I का रिजल्ट 09 फरवरी, 2023 को घोषित किया गया था. जो उम्मीदवार टियर I परीक्षा में क्वालिफाई हुए हैं, वे अब टियर II में शामिल होने के लिए आमंत्रित किए जाएंगे. टियर II परीक्षा के संबंध में कोई भी अपडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी किया जाएगा.
स्कोरकार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें