RRB NTPC 2021 Result, Cut-Off Score Latest Update: आरआरबी एनटीपीसी CBT 1 भर्ती परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा के रिजल्ट रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जल्द रिलीज किए जाएंगे. आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती के संबंध में आखिरी जानकारी 31 अगस्त को जारी की गई थी. आयोग ने CBT 1 में शामिल हुए कैंडिडेट्स की फीस रीफंड के लिए उनकी बैंक अकाउंट की जानकारी ले ली है.
परीक्षाएं 31 जुलाई को खत्म हुई हैं और अभी तक रिजल्ट के संंबंध में कोई जानकारी जारी नहीं की गई है. बड़ी संंख्या में उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं जिसके चलते रिजल्ट तैयार होने में देरी हो रही है. ऐसा अनुमान है कि कैंडिडेट्स के स्कोरकार्ड नवंबर के अंतिम सप्ताह तक जारी किए जा सकते हैं.
RRB NTPC CBT 1 Result 2021: डाउनलोड करने का तरीका
स्टेप 1: कैंडिडेट को आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाना होगा.
स्टेप 2: होमपेज पर सबसे आगे दिख रहे रिजल्ट अथवा स्कोरकार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3: रिजल्ट pdf फॉर्मेट में होगा जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर दर्ज होंगे.
स्टेप 4: स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए अपनी जानकारी के साथ लॉगिन करना होगा.
स्टेप 4: उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर स्कोरकार्ड अपने पास डाउनलोड कर सकेंगे.
जो उम्मीदवार CBT 1 में क्वालिफाई होंगे उन्हें CBT 2 में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. दूसरे चरण की परीक्षा की डेट्स और एडमिट कार्ड की जानकारी भी rrbcdg.gov.in पर जारी होगी. किसी भी अपडेट के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.