UPPCL JE Recruitment 2021, 7th CPC Job: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) जूनियर इंजीनियर के 173 पदों पर भर्ती करने जा रहा है. इन पदों पर आवेदन करने का लिंक एक्टिव हो गया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
UPPCL JE Recruitment 2021: इन महत्वपूर्ण तिथियों का रखें ध्यान
इन पदों के लिए परीक्षा जनवरी 2022 के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा (CBT) के आधार पर किया जाएगा. इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को यूपीपीसीएल द्वारा तय की गई अवधि के लिए एक ट्रेनिंग पीरियड से गुजरना होगा. चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार (लेवल 7) 44,900 रुपये मिलेंगे.
आयु सीमा -
जूनियर इंजीनियर के इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 साल रखी गई है. सरकारी मानदंडों के अनुसार, आरक्षित कैटेगरी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा में 5 साल की छूट दी गई है. वहीं दिव्यांग उम्मीदवारों को 15 साल की छूट दी गई है.
शैक्षणिक योग्यता -
उम्मीदवार के पास उत्तर प्रदेश के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए. अन्य किसी सहायता या जानकारी के लिए उम्मीदवार ईमेल आईडी- helpdeskae.821@gmail.com के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं.
कैटेगरी | वेकैंसी |
UR | 71 |
OBC | 46 |
EWS | 17 |
SC | 36 |
ST | 3 |
ऐसे करें आवेदन -
आवेदन शुल्क -
नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें -