RBI Grade B Officer 2022: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ऑफिसर ग्रेड - B फेज़ I परीक्षा के लिए कट-ऑफ जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार RBI की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर विजिट कर RBI भर्ती परीक्षा के कट-ऑफ की जानकारी डाउनलोड कर सकते हैं. आरबीआई ग्रेड बी परीक्षा 28 मई, 2022 को आयोजित की गई थी. कट-ऑफ और मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन पेज पर रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करनी होगी.
RBI Grade B Officer 2022: ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट
स्टेप 1: आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट - rbi.org.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर दिख रहे 'Opportunity@RBI' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब 'वर्तमान रिक्तियों' के टैब के तहत रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब ग्रेड 'बी' (सामान्य) में अधिकारियों की भर्ती के लिए फेज़- I ऑनलाइन परीक्षा के लिए मार्कशीट और कट-ऑफ का लिंक देखें.
स्टेप 5: अब रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ के साथ लॉगिन करें और फाइंड बटन पर क्लिक करें. आपकी स्क्रीन पर आपके मार्क्स दिखाई देंगे.
RBI Grade B 2022 कट-ऑफ में मिनिमम कट-ऑफ स्कोर शामिल हैं जो किसी उम्मीदवार को भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण में जाने के लिए स्कोर करने होते हैं. परीक्षा अधिकारियों ने फेज़ I के लिए 07 जून को RBI ग्रेड B रिजल्ट जारी किया है. रिजल्ट में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट शामिल है. फेज़ 2 परीक्षा के लिए जल्द एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.
रिजल्ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें