Himachal Pradesh Board Results 2022: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट (Himachal Pradesh 10th Result 2022 Declared) घोषित कर दिए. जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, वे अपने रिजल्ट आजतक पर चेक कर सकते हैं. साथ ही, हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर भी नतीजे देखे जा सकते हैं.
नतीजों में 87.5 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 78,573 परीक्षार्थियों ने परीक्षा पास की है, जबकि 9571 स्टूडेंट्स फेल हो गए हैं. टॉप-10 में रहे 77 छात्र-छात्राएं आए हैं. 67 छात्राएं व 10 छात्र टॉप 10 में हैं. मंडी की रहने वाली दो छात्राओं- प्रियंका और देवांगी ने संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया है. दूसरी रैंक बिलासपुर के रहने वाले आदित्य को मिली है. सरकारी स्कूलों का परिणाम फीका रहा है.
नीचे रोल नंबर डालकर चेक करें हिमाचल बोर्ड का रिजल्ट
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने 26 मार्च से 13 अप्रैल के बीच 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन करवाया था. 10वीं और 12वीं की परीक्षा में तकरीबन दो लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था.
शनिवार (18 जून, 2022) को हिमाचल प्रदेश बोर्ड के 12वीं के नतीजे जारी किए गए थे. आर्ट्स स्ट्रीम में लड़कियों ने लड़कों को पिछाड़ते हुए टॉप टेन में सभी जगहें अपने नाम की थीं. इस बार हिमाचल प्रदेश बोर्ड के 10वीं के लिए 1.16 लााख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. वहीं, पिछले साल 99.7 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे.
मालूम हो कि पिछले दो साल में कोरोना वायरस महामारी की वजह से कई राज्यों में बोर्ड की परीक्षाओं पर असर पड़ा था. कई परीक्षाओं को रद्द करना पड़ा था. लेकिन इस साल जब कोविड महामारी का प्रकोप कम हुआ तो राज्यों ने फिर से परीक्षाओं का आयोजन शुरू कर दिया. अब तक यूपी, बिहार, उत्तराखंड समेत ज्यादातर राज्यों के बोर्ड नतीजे घोषित किए जा चुके हैं.
HPBOSE class 10 results: ऐसे चेक करें हिमाचल प्रदेश बोर्ड के 10वीं के नतीजे
-सबसे पहले आजतक एजुकेशन पेज पर जाएं
- अब वहां से हिमाचल बोर्ड 10वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- यहां आपको दसवीं बोर्ड के रिजल्ट मिल जाएंगे. रोल नंबर डालकर आप अपने नतीजे चेक कर सकेंगे.