scorecardresearch
 
Advertisement

REET Answer Key, Result 2022 LIVE Updates: राजस्‍थान रीट परीक्षा की आंसर की, रिजल्‍ट आज संभव! देखें अपडेट्स

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 02 अगस्त 2022, 4:06 PM IST

Rajasthan REET Answer Key, Result 2022 @reetbser2022.in LIVE Updates: राजस्थान पात्रता परीक्षा (REET 2022) लेवल 1 और लेवल 2 के लिए आंसर की अलग-अलग जारी की जाएगी. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार आंसर की जारी होने के बाद अपने स्‍कोर की भी गणना कर सकेंगे. परीक्षा के रिजल्‍ट जल्‍द ही वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. किसी भी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.

Rajasthan REET 2022 LIVE Updates: Rajasthan REET 2022 LIVE Updates:

reetbser2022.in, Rajasthan REET Answer Key, Result 2022, Sarkari Result 2022 LIVE Updates: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (BSER) अब कुछ ही समय में राज्‍य शिक्षक भर्ती के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा (REET 2022) की आंसर की जारी करने जा रहा है. जारी जानकारी के अनुसार, लेवल 1 और लेवल 2 के लिए आंसर की अलग-अलग जारी की जाएगी. एक बार आंसर की रिलीज़ हो जाने के बाद, परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आंसर की के आधार पर अपने स्‍कोर की गणना भी कर सकेंगे. बोर्ड जल्‍द ही उम्‍मीदवारों के रिजल्‍ट भी जारी करेगा जो फाइनल आंसर की पर आधारित होंगे. रिजल्‍ट या आंसर की का अपडेट उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर मिलेगा. ताजा अपडेट्स यहां चेक करते रहें.

4:06 PM (3 वर्ष पहले)

REET 2022 Answer Key: आंसर की डाउनलोड करने का तरीका

Posted by :- Raviraj Verma

स्‍टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: अब होम पेज पर दिखाई दे रहे REET 2022 आंसर की के लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: आंसर की pdf फॉर्मेट में स्‍क्रीन पर खुल जाएगी.
स्‍टेप 4: आंसर की अपने पास सेव जरूर कर लें.
स्‍टेप 5: अपनी रिस्‍पांस शीट से मिलान करें और जरूरी लगने पर आपत्ति दर्ज करें.

 

 

6:24 PM (3 वर्ष पहले)

REET 2022 Answer Key: इतने उम्‍मीदवारों ने दी है परीक्षा

Posted by :- Raviraj Verma

राजस्‍थान रीट पेपर 1 के लिए 3,86, 508 जबकि पेपर-2 के लिए 12,57,738 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. उम्‍मीदवारों को अब अपने एग्‍जाम रिजल्‍ट जारी होने का इंतजार है.

4:26 PM (3 वर्ष पहले)

REET 2022 Answer Key: 2 शिफ्ट में ली गई परीक्षा

Posted by :- Raviraj Verma

इस साल परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. पहली शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच आयोजित की गई थी जबकिदूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की गई है.

3:15 PM (3 वर्ष पहले)

REET 2022 Answer Key: 2 स्‍तर के लिए होती है परीक्षा

Posted by :- Raviraj Verma

REET परीक्षा दो अलग-अलग स्तरों के शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है. स्तर 1 को प्राथमिक शिक्षक और स्तर 2 को उच्च प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है. परीक्षा पास करने वाले राज्य के स्कूलों और संस्थानों में कक्षा 1 से 5 और कक्षा 6 से 8 में शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए पात्र हो जाते हैं.

Advertisement
2:51 PM (3 वर्ष पहले)

REET 2022 Answer Key: ये है आधिकारिक वेबसाइट

Posted by :- Raviraj Verma

उम्‍मीदवारों को रिजल्‍ट या आंसर की बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करने होंगे. इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट reetbser2022.in को अभी बुकमार्क कर लें.

2:24 PM (3 वर्ष पहले)

REET 2022 Answer Key: आज मिल सकती है आंसर की

Posted by :- Raviraj Verma

राजस्‍थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर की आज 01 अगस्‍त को जारी की जा सकती है. उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर इसे डाउनलोड कर सकेंगे. 

Advertisement
Advertisement