police.rajasthan.gov.in, Rajasthan Police Constable Result 2022: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की पर आपत्तियां दर्ज की जा चुकी हैं और अब बोर्ड रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in और recruitment2.rajasthan.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इसके लिए अपने एग्जाम रोल नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा.
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा 13 से 16 मई तक आयोजित की गई थी. इस दौरान 14 मई को हुई दूसरी शिफ्ट की परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया था, जिसके चलते 02 जुलाई को दोबारा से परीक्षा का आयोजन हुआ था. बोर्ड ने परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी की जिसपर उम्मीदवारों को आपत्तियां दर्ज करने का भी मौका दिया गया. आपत्तियां दर्ज करने की समय सीमा खत्म हो चुकी है और अब बोर्ड फाइनल आंसर की रिलीज़ करने के लिए तैयार है. बता दें कि परीक्षा के रिजल्ट फाइनल आंसर की पर आधारित होंगे.
इस भर्ती अभियान के जरिये कांस्टेबल के रिक्त 4438 पदों को भरा जाएगा. इन पदों में कांस्टेबल बैंड, कांस्टेबल जीडी, कांस्टेबल ड्राइवर और कांस्टेबल टेलीकॉम के पद शामिल हैं. लिखित परीक्षा में 18 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए हैं. परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड के लिए आमंत्रित किए जाएंगे. परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए कैटेगरी वाइस निर्धारित कट-ऑफ स्कोर करना होगा.
आंसर की पर ऑब्जेक्शन 07 अगस्त को खत्म हो चुके हैं और अब बोर्ड कुछ ही समय में रिजल्ट जारी करने जा रहा है. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार किसी भी अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर नज़र बनाकर रखें.
रिजल्ट के डायरेक्ट लिंक के लिए यहां विजिट करें