Mizoram Board MBSE HSSLC Result 2024: मिजोरम बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBSE) कल यानी 21 मई को 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी करेगा. बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, मिजोरम बोर्ड हायर सेकेंडरी स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट (HSSLC) यानी 12वीं के तीनों स्ट्रीम साइंल, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट (MBSE 12th Result 2024) एक साथ जारी करेगा. रिजल्ट 21 मई को दोपहर 12 बजे जारी किया जाएगा.
जो छात्र, इस साल मिजोरम बोर्ड 12वीं परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे रिजल्ट (Mizoram Board 12th Result 2024) जारी होने के बाद मिजोरम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mbse.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर की जरूरत होगी.
WhatsApp पर भी चेक कर सकेंगे 12वीं का रिजल्ट
छात्र, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mbse.edu.in और mbseonline.com के अलावा व्हॉट्सएप पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. छात्र कार्यालय समय के दौरान व्हॉट्सएप नंबर- 9863883041 और 9863722521 पर मैसेज करना होगा.
How to Check MBSE HSSLC Result 2024 Online: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले एमबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट mbse.edu.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध 'MBSE HSSLC Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: मिजोरम 12वीं बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए ऑनलाइन मार्कशीट की कॉपी डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें.
इस साल मिजोरम कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 28 फरवरी से 28 मार्च, 2024 तक एक शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की गई थी. वहीं पिछले साल, एमबीएसई ने कक्षा 12 मिजोरम बोर्ड परीक्षा के लिए 78.66 प्रतिशत का पास प्रतिशत दर्ज किया था. लड़कों ने 79.89 प्रतिशत के साथ लड़कियों से बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 77.67 प्रतिशत रहा था.
बता दें कि इससे पहले मिजोरम बोर्ड ने 26 फरवरी से 15 मार्च तक आयोजित एचएसएलसी यानी कक्षा 10वीं परीक्षा 2024 का परिणाम 14 मई को घोषित किया था. 10वीं में 73.37 प्रतिशत छात्र पास हुए थे, जिसमें कुल 18,561 उम्मीदवार उपस्थित हुए और 13,618 छात्रों ने परीक्षा पास की.