scorecardresearch
 

JPSC Exam Result: 7वीं से 10वीं के सिविल सर्विस पीटी के संशोधित रिजल्ट जारी, जानें कब होगी मुख्य परीक्षा

JPSC Result: झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा प्रारंभिक परीक्षा के संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही जेपीएससी मुख्य परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई है. जेपीएससी नोटिफिकेशन के मुताबिक मुख्य परीक्षा 11 मार्च से 13 मार्च के बीच ली जाएगी. इसके लिए राजधानी रांची में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे.

Advertisement
X
JPSC Result
JPSC Result
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुख्य परीक्षा 11 मार्च से 13 मार्च के बीच ली जाएगी
  • रांची में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे

JPSC Exam Result Declared: जेपीएससी 7वें से लेकर 10वें तक के सिविल सेवा एग्जाम के पीटी के संशोधित रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. इस एग्जाम को लेकर सदन से लेकर हंगामा हुआ था. शीतकालीन सत्र हंगामे की भेंट चढ़ गया था. मामला उठा था कि 33 उम्मीदवार जो एक ही साथ आगे पीछे एक ही कमरे में बैठे थे, वे कैसे पास कर गए थे. इसके अलावा कुछ सफल उम्मीदवार की उस वक्त OMR शीट मिसिंग थीं. कट ऑफ जारी नहीं किया गया था और भी कई विषय पर कैंडिडेट ने सवाल उठाए थे. JPSC ने उस वक़्त भी रिजल्ट में संशोधन किया था. कई सफल उम्मीदवार को भी बाद में रिजेक्ट किया गया था. मामला हाई कोर्ट पहुंचा था. हाई कोर्ट ने संशोधित रिजल्ट जारी करने के निर्देश दिए थे और इसलिए 28 जनवरी से होने वाले मेन्स एग्जाम को टालना पड़ा था.

झारखंड लोक सेवा आयोग (Jharkhand Public Service Commission) द्वारा प्रारंभिक परीक्षा के संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही जेपीएससी मुख्य परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई है. जेपीएससी नोटिफिकेशन के मुताबिक मुख्य परीक्षा 11 मार्च से 13 मार्च के बीच ली जाएगी. इसके लिए राजधानी रांची में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे.

सातवीं से दसवीं सिविल सेवा पीटी परीक्षा का संशोधित रिजल्ट जारी किया है. रिजल्ट प्रकाशन के साथ कटऑफ मार्क भी जारी किया गया है. इसके तहत अनारक्षित के लिए 248 अंक, बीसी वन के लिए 248, बीसी टू के लिए 248, ईडब्ल्यूएस के लिए 246, एससी के लिए 242 और एसटी उम्मीदवारों के लिए 232 अंक निर्धारित किए गए हैं. जो रिजल्ट प्रकाशित किया गया है उसमें उम्मीदवारों का रोल नंबर दिया हुआ है. पिछली बार जारी रिजल्ट में कैटेगरी के अनुसार रिजल्ट प्रकाशित किया गया था.

Advertisement

लोक सेवा आयोग ने 19 सितंबर को प्रारंभिक परीक्षा ली थी. इसके लिए 24 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. आयोग के नोटिफिकेशन के मुताबिक जो अभ्यर्थी पूर्व में प्रकाशित रिजल्ट में सफल घोषित किए गए थे और जो वर्तमान संशोधित परीक्षा पूर्व में भी सफल हुए हैं और उन्होंने पूर्व में मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है. ऐसे उम्मीदवारों को फिर से मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. लेकिन संशोधित परीक्षा फल में सफल घोषित हुए शेष अन्य अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना आवश्यक होगा. आयोग की ओर से इसकी जानकारी जल्द ही प्रकाशित कर दी जाएगी.

संशोधित रिजल्ट प्रकाशन में अनारक्षित श्रेणी से 1552, अनुसूचित जाति कोटे के अंतर्गत 362, अनुसूचित जनजाति कोटे के तहत 1002, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 1 कोटे के अंतर्गत 994, पिछड़ा वर्ग 2 कोटे के अंतर्गत 681 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अंतर्गत 294 उम्मीदवार सफल हुए हैं. कुल 4885 उम्मीदवार हैं जो जेपीएससी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. हालांकि, इस मुद्दे पर विरोध एक बार फिर से शुरू हो चुका है. छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो का कहना है कि मांग इस बात की थी कि रिजल्ट को रद्द करके दोबारा से फ्रेश एग्जाम लिया जाए और JPSC में जिस तरह से रिजल्ट को लेकर विवाद गहराया था तो इसके लिए जिम्मेदार के खिलाफ CBI जांच हो लेकिन ऐसा नहीं हुआ है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement