scorecardresearch
 

मिस इंडिया रनर-अप ने किया कमाल, ISC एग्जाम में हासिल किए 97.25% अंक

ला मार्टिनियर गर्ल्स स्कूल से पंखुरी गिडवानी ने आगे कहा कि फिर से पढ़ाई में ध्यान लगाना मुश्किल था, क्योंकि एक साल बाद ग्लैमर लाईफ के बाद, पूरा ध्यान पढ़ाई की तरफ लगाना. मैंने अपना सब कुछ इसमें लगा दिया और रिजल्ट के साथ सबके सामने आई हूं.

Advertisement
X
मिस इंडिया ब्यूटी कॉन्टेस्ट की रनर अप
मिस इंडिया ब्यूटी कॉन्टेस्ट की रनर अप

मिस इंडिया ब्यूटी कॉन्टेस्ट में दूसरे स्थान पर रहने वाली लखनऊ की पंखुरी गिडवानी ने साबित कर दिया कि जितनी वो खूबसूरत है, उतनी ही बुद्धिमान भी है. आईएससी बोर्ड की परीक्षा में उन्होंने 97.25% अंक हासिल किये है, आईएससी बोर्ड का रिजल्ट मंगलवार को घोषित हुए थे.

उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट किया- मैं अपने दोस्तों और फॉलोअर्स को बताना चाहती हूं कि मैंने आईएससी बोर्ड की परीक्षा में 97.25% अंक हासिल किए हैं. मिस इंडिया ब्यूटी कॉन्टेस्ट की वजह से मैंने अपने बोर्ड के एग्जाम मिस कर दिये थे.

ला मार्टिनियर गर्ल्स स्कूल से पंखुरी गिडवानी ने आगे कहा कि फिर से पढ़ाई में ध्यान लगाना मुश्किल था, क्योंकि एक साल बाद ग्लैमर लाईफ के बाद, पूरा ध्यान पढ़ाई की तरफ लगाना. मैंने अपना सब कुछ इसमें लगा दिया और रिजल्ट के साथ सबके सामने आई हूं.

Advertisement

वो लिखती है, 'जो लोग सोचते है कि जो कुछ वे चाहते हैं वह उसे पूरा करना असंभव है, तो ऐसा सोचना गलत है. आपके हर सपने, हर चीज को पा सकते है, लेकिन उसके लिए आपको दृढ़ संकल्प और सच्चे दिल से प्रयास करने की जरुरत है.'

ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज के प्रिंसिपल आश्रित दास ने गिडवानी के प्रयासों की तारीफ की है. उन्होंने कॉन्टेस्ट से वापस आकर परीक्षा दी और अपनी हायर सेकंडरी एडुकेशन की पढ़ाई पूरी की. यह उसके लिए मॉडलिंग करियर में नये पंख जोड़ देगी.

Advertisement
Advertisement