scorecardresearch
 

GDS Result 2023: जारी होने वाला है इंडिया पोस्ट जीडीएस की 40,889 वैकेंसी का रिजल्ट? देखें अपडेट

GDS Sarkari Result, India Post GDS Result 2023: इंडिया पोस्ट जीडीएस की कुल 40,889 रिक्तियों को भरने के लिए आवेदकों की कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. 10वीं क्लास में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयारी की जाएगी. उम्मीदवार, इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

Advertisement
X
India Post GDS Result 2023: जल्द जारी होगा जीडीएस रिजल्ट
India Post GDS Result 2023: जल्द जारी होगा जीडीएस रिजल्ट

India Post GDS Result 2023 Date: भारतीय डाक विभाग (India Post) ने देशभर में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) की भर्ती के लिए कुल 40,889 रिक्तियों पर आवेदन मांगे थे. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 फरवरी तक पूरी हो चुकी है. उम्मीदवारों को 19 फरवरी तक फॉर्म करेक्शन का मौका दिया गया था. इंडिया पोस्ट अब इस बंपर सरकारी भर्ती का रिजल्ट (India Post GDS Result) जारी करेगा. 

जीडीएस पदों पर भर्ती के लिए आवेदकों की कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. 10वीं क्लास में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयारी की जाएगी. ग्रेड/अंकों वाली मार्कशीट के मामले में, अंकों की गणना ग्रेड और अंकों को गुणन कारक (9.5) के साथ अधिकतम अंकों या ग्रेड के रूप में 100 के रूप में करके की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती (India Post GDS Recruitment) के लिए आवेदन किया था, उन्हें अब बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार है जो जल्द खत्म हो सकता है.

India Post GDS Result Kab aayega? 
इंडिया पोस्ट जल्द ही ग्रामीण डाक सेवक भर्ती का रिजल्ट जारी करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नतीजे मार्च 2023 में हो घोषित कर दिए जाएंगे. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद आवेदक इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर रीजनल वाइज रिजल्ट चेक कर सकेंगे. हालांकि डाक विभाग ने अभी तक अपनी ओर से रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की पुष्टि नहीं की है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

Advertisement

India Post GDS Vacancy 2023: राज्यवार खाली पदों का विवरण
जॉब नोटिफिकेशन (Gramin Dak Sevak Jobs) के अनुसार, जीडीएस पदों पर कुल 40,889 रिक्तियों को भरा जाएगा. राज्यवार खाली पदों की डिटेल्स इस प्रकार है- उत्तर प्रदेश - 7987, उत्तराखंड - 889, बिहार - 1461, छत्तीसगढ - 1593, दिल्ली - 46, राजस्थान - 1684, हरयाणा - 354, हिमाचल प्रदेश - 603, जम्मू/कश्मीर - 300, झारखंड - 1590, मध्य प्रदेश - 1841, केरल - 2462, पंजाब - 766, महाराष्ट्र - 2508, उत्तर पूर्वी - 551, ओडिशा - 1382, कर्नाटक - 3036, तमिल - 3167, तेलंगाना - 1266, असम - 407, गुजरात - 2017, पश्चिम बंगाल - 2127, आंध्र प्रदेश - 2480

जानिए कितनी मिलेगी सैलरी? (TRCA Slab)

  • ब्रांच पोस्ट मास्टर: 12,000 रुपये से 29,380 रुपये तक
  • एबीपीएम/ डाक सेवक: 10,000 रुपये से 24,470 रुपये तक

 

 

Advertisement
Advertisement