HPBOSE 10th Result 2021: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) आज यानी सोमवार को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी करने वाली था जिसे फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. दरअसल, बोर्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट की घोषित की जानी थी. बता दें कि हालांकि, बोर्ड ने अब कोर्ट के आदेश के चलते 10वीं के नतीजे टाल दिए हैं.
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन अब अदालत के नए आदेशों के बाद कक्षा 10 के परिणाम घोषित करेगा. इसके बारे में अधिक जानकारी जल्द ही घोषित की जाएगी.गौरतलब है कि पिछले साल HPBOSE 10वीं के परिणाम जून में घोषित किए गए थे.
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र कक्षा 10वीं के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट यानी hpbose.org पर देख सकेंगे. कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच, कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी. बोर्ड ने पहले ही कक्षा 10वीं के छात्रों को कक्षा 11वीं . में प्रमोट कर दिया है जानकारी के लिए बता दें कि विद्यार्थी अपने परिणाम indiaresult.com और examresults पर भी देख सकते हैं
ऐसे देखें अपना रिजल्ट