बिहार फायरमैन भर्ती परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित हो चुका है. बिहार सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in फायरमैन रिजल्ट जारी किए हैं. जो उम्मीदवार इस सरकारी नौकरी की भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट (CSBC Fireman Result 2022) चेक कर सकते हैं. बोर्ड ने रिजल्ट के साथ मेरिट लिस्ट भी वेबसाइट पर अपलोड की है.
CSBC फायरमैन लिखित परीक्षा 27 मार्च और 28 अगस्त को 6,89,594 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी, जिन्होंने आवेदन किया था. इस भर्ती परीक्षा में कुल 4,97,072 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे जिनमें से कुल मिलाकर, 11,901 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है. क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों में 4,465 महिला और 7,436 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार जिनके रोल नंबर मेरिट सूची में दिखाई देते हैं, वे नवंबर 2022 में होने वाले शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) राउंड में उपस्थित हो सकेंगे. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
How to Check CSBC Fireman Result 2022: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'Bihar Fire Services' पर जाएं और 'Fireman written exam result link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: सीएसबीसी फायरमैन रिजल्ट और मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 4: इसे चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
CSBC Fireman Result 2022 Direct Link
बता दें कि इस भर्ती (CSBC Bihar Fireman Recruitment 2022) अभियान के माध्यम से कुल 2,380 रिक्त पदों को भरा जाएगा, जिनमें से 893 रिक्तियां महिलाओं के लिए और 1,487 रिक्तियां पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.