CBSE 10th Result 2019: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE 10th results 2019) ने 10वीं का परिणाम की घोषणा कर दी है. परीक्षा में सिद्धांत पेंगोरिया समेत 13 स्टूडेंट्स ने 10वीं में पहला स्थान हासिल किया है. टॉप करने वाले सभी छात्रों ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं. खास बात यह है कि टॉप करने वाले 13 छात्रों में से 7 छात्र देहरादून के हैं. वहीं, 2 अजमेर, 2 पंचकूला 1 प्रयागराज और 1 त्रिवंद्रम के छात्र ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है.
यहां जानें- 10वीं में टॉप करने वाले 13 छात्रों के नाम
1- सिद्धांत पेंगोरिया
2. दिव्यांश वाधवा
3. योगेश कुमार गुप्ता
4. अंकुर मिश्रा
5. वत्सल वार्ष्णेय,
6. मान्या
7. आर्यन झा
8. तारू जैन
9. भावना एन शिवदास
10. ईश मदान
11. दिवजोत कौर जग्गी
12. अपूर्व जैन
13. शिवानी लठ
CBSE Declared Class 10th Result 2019: जारी हुए 10वीं के परिणाम, ऐसे करें चेक
टॉप 3 में इन रीजन्स का रिजल्ट-
सीबीएसई 10वीं बोर्ड रिजल्ट में दक्षिण भारत के रीजन्स का दबदबा है. त्रिवेन्द्रम 99.85 फीसदी के साथ पहले नंबर है. 99 फीसदी के साथ चेन्नई दूसरे नंबर पर और अजमेर रीजन ने 95.89 फीसदी के साथ तीसरे नंबर पर जगह बनाई है.
5 फीसदी बढ़ा 10वीं का रिजल्ट-
सीबीएसई बोर्ड सूत्रों के अनुसार, इस साल 10वीं के रिजल्ट में स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत करीब 5 फीसदी तक बढ़ गया है. इस साल कुल रिजल्ट 91.1% प्रतिशत रहा है. साल 2018 में 10वीं का रिजल्ट 86.70 प्रतिशत था.
CBSE 10th Result: स्मृति ईरानी की बेटी को मिले इतने अंक, ट्विटर पर किया शेयर
लड़कियों ने लड़कों किया पीछे-
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में लड़कियों ने एक बार फिर लड़को पीछे छोड़ दिया है. इस बार लड़कियों के पास प्रतिशत में 2.31 फीसदी की वृद्धि हुई है. बता दें, इस साल लड़कियों का रिजल्ट 88 फीसदी है, जबकि लड़कों का रिजल्ट 85 फीसदी है. जबकि, साल 2018 में लड़कियों का पास प्रतिशत 88.67 फीसदी रहा और 85.32 फीसदी लड़के ही पास हुए थे.