
Bihar Board 10th Result, BSEB Matric Result 2021 Date Updates: बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट के संबंध में आज 04 अप्रैल को कोई आधिकारिक घोषणा की जा सकती है. बोर्ड अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से रिजल्ट जारी करने की डेट की घोषणा कर सकता है. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट कल देर शाम अनरिस्पांसिव हो गई थी जिसके बाद छात्र यह कयास लगा रहे थे कि रिजल्ट जल्द जारी हो सकता है. बोर्ड आज ही इस संबंध में फैसला ले सकता है.
यहां बनाकर रखें नज़र
बिहार बोर्ड अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से रिजल्ट के संबंध में जानकारी जारी करेगा. छात्रों को सुझाव है कि वे इसपर नज़र रखें.

छात्र कर रहे हैं ये मांग
बिहार बोर्ड की वेबसाइट रिजल्ट जारी होने के बाद हेवी ट्रैफिक के चलते अनरिस्पांसिव हो जाती है. ऐसे में छात्र बिहार बोर्ड को टैग करके वेबसाइट सुधारने की मांग कर रहे हैं. छात्रों का कहना था कि हर बार की तरह इस बार भी वेबसाइट डाउन हो जाएगी और छात्रों को रिजल्ट देखने में परेशानी होगी, इसलिए बोर्ड को रिजल्ट जारी करने से पहले अपनी आधिकारिक वेबसाइट सुधार लेनी चाहिए.
इन वेबसाइट पर जारी होगा रिजल्ट
> Biharboardonline.bihar.gov.in
> biharboardonline.in
> biharboard.ac.in
> Biharboard.online
> onlinebseb.in
> Bsebresult.online
> biharboardonline.com
> bsebssresult.com
> bsebinteredu.in
> results.gov.in
बोर्ड इस साल भी बनाने जा रहा है रिकार्ड
बिहार बोर्ड पिछले 3 साल से लगातार सबसे पहले बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने का रिकार्ड बना रहा है. बोर्ड ने इस वर्ष भी 12वीं का रिजल्ट सबसे पहले जारी किया है और अब 10वीं का रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार है. हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल हुए लगभग 17 लाख कैंडिडेट्स को अपने रिजल्ट का इंतजार है. बोर्ड अब जल्द ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट से रिजल्ट जारी करने की डेट की घोषणा करने जा रहा है.
कंपार्टमेंट एग्जाम का रहेगा मौका
रिजल्ट जारी होने के बाद कोई स्टूडेंट एक या दो विषय में फेल होता है, तो उसे कंपार्टमेंट एग्जाम देने का भी मौका रहता है. बिहार बोर्ड द्वारा कंपार्टमेंट एग्जाम का आयोजन मई या जून में किया जा सकता है. इसके अलावा ऐसे छात्र जो अपने स्कोर से संतुष्ट नहीं हैं, वे भी कंपार्टमेंट एग्जाम में शामिल होकर अपना स्कोर बेहतर कर सकते हैं.
इतने छात्रों का रिजल्ट होना है जारी
इस वर्ष की परीक्षा में लगभग 17 लाख छात्र शामिल हुए हैं. कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं राज्य के 38 जिलों के 1525 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. 10वीं के एग्जाम 17 फरवरी से शुरू हुए थे तथा 24 फरवरी को खत्म हुए हैं.
12वीं का ऐसा रहा है रिजल्ट
बिहार बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट 26 मार्च को जारी कर दिए गए हैं. कुल 78% छात्र परीक्षा में पास हुए हैं. कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट इस बार सबसे बेहतर रहा है. कॉमर्स स्ट्रीम में 91.48 प्रतिशत, आर्ट्स स्ट्रीम में 77.97 प्रतिशत और साइंस स्ट्रीम में 76.28 प्रतिशत छात्र पास हुए है. कुल 10,45,950 स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं. बोर्ड अब 10वीं का रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार है.
Bihar Board 10th Result 2021: चेक करने का तरीका
स्टेप 1: बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट अथवा AajTak एजुकेशन पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट के लिंक पर जाएं.
स्टेप 3: अपना रोल नंबर दर्ज करें और लॉगिन करें.
स्टेप 4: स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 5: अपना रिजल्ट अपने पास सेव भी कर लें.
पूरी हो चुकी है कॉपियों की चेकिंग
जानकारी के अनुसार, कॉपियों की चेकिंग का काम पूरा हो चुका है. बोर्ड अध्यक्ष जल्द रिजल्ट की घोषणा करेंगे जिसके बाद रिजल्ट चेक करने का लिंक बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebonline.gov.in पर लाइव हो जाएगा. छात्र सबसे पहले रिजल्ट पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें. छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट अन्य रिजल्ट होस्टिंग वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा.